देहरादून । भारतीय जनता पार्टी ने गहन विचार विमर्श के बाद पौड़ी और हरिद्वार से टिकट फाइनल करते हुए घोषणा का दी। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी को पौड़ी गढ़वाल से टिकट मिला है। अनिल बलूनी अभी तक उत्तराखंड से राज्य सभा सदस्य थे। जबकि हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे डा. रमेश पोखरियाल की जगह टिकट दिया गया है।
बीजेपी ने पूर्व में जारी सूची में नैनीताल से केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और टिहरी से चार बार की सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी को टिकट दिया है। रिजर्व सीट अल्मोड़ा से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा का टिकट बरकार रखा गया है। वहीं पौड़ी से सांसद तीरथ सिंह रावत की जगह अनिल बलूनी नया चेहरा है।
हालांकि वो एक बार कोटद्वार से विधानसभा का चुनाव हार चुके है। अनिल बलूनी को पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की टीम का कोर सदस्य माना जाता रहा है।
उधर कांग्रेस ने पौड़ी से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को, टिहरी से जोत सिंह को और अल्मोड़ा रिजर्व सीट से पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा को मैदान में उतारा है। कांग्रेस से नैनीताल और हरिद्वार सीट पर घोषणा होनी बाकि है।
टिप्पणियाँ