जायस रेलवे स्टेशन का नाम गुरु गोरखनाथ धाम, अकबरगंज का मां अहोरवा भवानी धाम, अमेठी जिले के 8 रेलवे स्टेशनों का नाम बदला

कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र के इन आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने का प्रस्ताव रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भेजा था।

Published by
सुनील राय

लखनऊ। रेलवे मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद के आठ रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने का आदेश जारी कर दिया है। अब अमेठी जनपद के कासिमपुर रेलवे स्टेशन हाल्ट का नाम जायस सिटी, जायस रेलवे स्टेशन का नाम गुरू गोरखनाथ धाम, बनी रेलवे स्टेशन का नाम स्वामी परमहंस , मिसरौली रेलवे स्टेशन का नाम मां कालिका धाम , निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा बिजली पासी, अकबरगंज रेलवे स्टेशन का नाम मां अहोरवा भवानी धाम, वारिसगंज हाल्ट का नाम अमर शहीद भाले सुल्तानी एवं फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम तपेश्वरनाथ धाम कर दिया गया है।

कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र के इन आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने का प्रस्ताव रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भेजा था। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के इस प्रस्ताव को रेलवे मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया। उल्लेखनीय कि इसके पहले मुगलसराय, मंडुवाडीह , इलाहाबाद, फैजाबाद एवं प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदला जा चुका है।

Share
Leave a Comment