भारत सरकार की अधिसूचना के साथ ही देश में सिटिजन एमेंडमेंट एक्ट (CAA) लागू हो गया है। भारत में सीएए लागू होने की खुशी केवल भारतीयों में ही नहीं, वरन विदेशों में रहने वाले हिन्दुओं को भी हो रही है। इसी क्रम में पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज दानिश कनेरिया ने भी भारत में सीएए कानून लागू होने पर खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्चवाद दिया है।
पाकिस्तानी बल्लेबाज ने कहा, ‘अब पाकिस्तानी हिन्दू भी खुली हवा में सांस ले पाएंगे’। दरअसल, दानिश कनेरिया पाकिस्तानी हिन्दू हैं। एक बड़ा क्रिकेटर होने के बाद भी दानिश कनेरिया को अल्पसंख्यक होने के कारण पाकिस्तान में प्रताड़ित किया जाता रहा है। इस बात का खुलासा खुद बीते दिनों क्रिकेटर ने किया था। कनेरिया ने पाकिस्तान में हिन्दू अल्पसंख्यकों को जबरन इस्लामिक कन्वर्जन का आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें खुद मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कन्वर्जन करने के लिए धमकाया था।
केंद्र ने पूरा किया अपना वादा
गौरतलब है कि सीएए कानून को 9 दिसंबर 2019 को लोकसभा में पारित किया गया था। इसके बाद इसे 11 दिसंबर को राज्यसभा में भी पास करा लिया गया। इसके अगले ही दिन राष्ट्रपति ने इसे मंजूरी दे दी थी। हालांकि, विरोध के चलते सरकार ने इसे होल्ड कर दिया था। हाल ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि लोकसभा चुनाव से पहले देश में सीएए बिल को लागू किया जाएगा। अब सरकार ने अपना वादा पूरा करते हुए इसे देश में लागू भी कर दिया है।
सीएए से किसको होगा लाभ
उल्लेखनीय है कि सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट के लागू होने के बाद इसका सीधा फायदा बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक सिख, बौद्ध और हिन्दुओं को सीधा फायदा होगा। इस कानून के तहत जो लोग भारत में शरणार्थी बनकर रह रहे थे, उन्हें भारत की नगरिकता दी जा सकेगी।
टिप्पणियाँ