मेड-इन-इंडिया Agni-5 मिसाइल की पहली परीक्षण उड़ान सफल, PM मोदी ने की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मेड-इन-इंडिया अग्नि 5 मिसाइल की पहली परीक्षण उड़ान की घोषणा की

Published by
Mahak Singh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मेड-इन-इंडिया अग्नि 5 मिसाइल की पहली परीक्षण उड़ान की घोषणा की, जिसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ( DRDO) द्वारा विकसित किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘X’ पर लिखा कि मिशन दिव्यास्त्र के लिए हमारे डीआरडीओ वैज्ञानिकों पर गर्व है, मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (MIRV) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण।

भारत ने आज मिशन दिव्यास्त्र का परीक्षण किया

भारत सरकार के सूत्रों ने जानकारी देते हुए कहा, ”भारत ने आज मिशन दिव्यास्त्र का परीक्षण किया है। यह मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (MIRV) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण था। यह परीक्षण यह सुनिश्चित करेगा कि एक ही मिसाइल विभिन्न स्थानों पर कई हथियार तैनात कर सकती है। प्रोजेक्ट डायरेक्टर एक महिला है और इसमें महिलाओं का अहम योगदान है।

Share
Leave a Comment