गर्मियों में उगाना चाहते हैं सब्जियां तो करें ये काम

पहले के समय में एक मौसम की सब्जियां एक ही मौसम में मिलती थीं, लेकिन बदलते समय में अब हर मौसम में सभी सब्जियां आसानी से मिल जाती हैं।

Published by
Mahak Singh

गर्मी का मौसम शुरू होते ही बाजार में अलग-अलग वैरायटी के साथ सब्जियां भी आनी शुरू हो जाती हैं। पहले के समय में एक मौसम की सब्जियां एक ही मौसम में मिलती थीं, लेकिन बदलते समय में अब हर मौसम में सभी सब्जियां आसानी से मिल जाती हैं।
लेकिन गर्मी के मौसम में करेला, खीरा, ककड़ी, लौकी, भिंडी आदि बड़ी मात्रा में उगाए जाते हैं। अगर आप चाहते हैं कि गर्मी के मौसम में आपका बगीचा सब्जियों से भरपूर रहे तो आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जो आपको अभी से करने चाहिए।

मौसमी सब्जियों के बारे में पता करें

पौधों को उगाने से पहले उनके बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है, गर्मी के मौसम में उगने वाली सब्जियों की एक लिस्ट बना लें। लिस्ट बनाने के बाद आपके लिए सब्जियां उगाना आसान हो जाएगा।

गमले और क्यारी कर ले सही

अगर आप अपने बगीचे से हरी और ताजी सब्जियां खाना चाहते हैं तो पौधों के लिए गमलों और क्यारियों की उचित व्यवस्था करना बहुत जरूरी है। यदि आपके घर में कच्ची जमीन है तो आप उस जमीन का उपयोग कर सकते हैं। पौधे गमलों की बजाय जमीन में अच्छे से बढ़ते हैं। अगर आपके पास जमीन नहीं है तो भी आप इन्हें गमले में भी उगा सकते हैं, इसके लिए गर्मी के मौसम में उगने वाली सब्जियों के बीज उगाएं।

तापमान के अनुकूल बीजों का चयन करें

जब भी आप गर्मी के मौसम में तापमान बढ़ने पर कोई पौधा लगाएं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि वह गर्मी के मौसम में बढ़ पाएगा या नहीं। इस मौसम में खीरा, भिंडी, टमाटर, हरी मिर्च, कद्दू आदि सब्जियां उगाई जा सकती हैं। इसके अलावा जब भी आप सब्जियां उगाएं तो मौसम खत्म होते ही उनके बीजों को सुरक्षित रख लें ताकि आने वाले सीजन में उनका उपयोग किया जा सके।

मिट्टी तैयार करें

पौधों के विकास के लिए उनकी मिट्टी का सही होना बहुत जरूरी है। अगर मिट्टी सही नहीं होगी तो पौधा बढ़ने की बजाय खराब हो जाएगा। मिट्टी में खाद, म की खली आदि का सही संयोजन होना आवश्यक है।

अगर आपको यह स्टोरी पसंद आयी हो तो शेयर जरूर करें और इसी तरह की अन्य स्टोरीज पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट पाञ्चजन्य के साथ।

Share
Leave a Comment