रन फॉर राम मैराथन, अयोध्या
भगवान राम की नगरी अयोध्या में आज ‘रन फॉर राम मैराथन’ हो रहा है। इसका आयोजन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और क्रीड़ा भारती की ओर से किया गया है।
इसके तहत मैराथन के विजेताओं के लिए 51,000 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक का पुरस्कार विजेताओं को दिया जाएगा। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मैराथन का उद्येश्य भगवान राम से जुड़ना रखा गया है।
क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी अवनीश कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया था कि अयोध्या में ‘रन-फॉर-राम’ नाम से होने वाले हाफ मैराथन में देश-विदेश से प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। अयोध्या में राम-पथ और भक्ति-पथ पर यह मैराथन हो रही है। इसके लिए 3,000 से अधिक भारतीय और विदेशी धावकों ने स्पेशल वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराया है।
सिंह ने कहा कि यह स्थानीय और विदेशी प्रतिस्पर्धियों को अवसर प्रदान करने वाला एक महत्वपूर्ण और रोमांचक खेल आयोजन है। क्रीड़ा भारती द्वारा समय-समय पर ऐसे आयोजन किये जाते रहते हैं और यह आयोजन फिटनेस की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। इसमें 12 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भाग ले रहे हैं।
Leave a Comment