Bengaluru Rameshwaram Cafe Blast: NIA ने PFI मेंबर समेत 2 को किया गिरफ्तार, 8 दिन बाद खुला कैफे

Published by
Kuldeep singh

कर्नाटक के बेंगलुरू स्थित रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी NIA को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जांच एजेंसी ने बेल्लारी के कौल बाजार स्थित एक कपड़ा व्यापारी और PFI के कार्यकर्ता को डिटेन कर लिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, NIA के अधिकारियों का मानना है कि इन दोनों आरोपियों के आतंकियों से करीबी रिश्ते हैं और इनमें से एक संदिग्ध आरोपी PFI मेंबर होने के साथ ही साजिशकर्ता भी है। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि PFI ने ही ब्लास्ट करने वाले आरोपी समेत कईयों का ब्रेनवॉश किया था।

एक सप्ताह बाद फिर खुला कैफे

इस बीच आज भारी सुरक्षा के बीच लोकप्रिय रामेश्वरम कैफे एक बार फिर खुल गया है। कैफे के संचालक राघवेंद्र राव ने कहा है कि कैफे की सुरक्षा के लिए हम अपनी टीम को और अधिक मजबूत कर रहे हैं। हमने इसके लिए पूर्व सैनिकों को नियुक्त करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि जो भी हुआ वो नहीं होना चाहिए था, लेकिन अब ये हमारे और अधिक मजबूत होने का सबक है। चाहे कुछ भी हो हमें कोई नहीं रोक सकता।

इससे पहले राघवेंद्र राव ने कहा था, “वे हमें सबक सिखाना चाहते थे, लेकिन हम उन्हें सबक सिखाएंगे। भगवान शिव की कृपा से हमने महा शिवरात्रि के अवसर पर अपना कैफे फिर से खोल दिया। कल हम राष्ट्रगान के साथ ग्राहकों के लिए अपने रेस्तरॉं को खोलेंगे।”

इसे भी पढ़ें: रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में संदिग्ध की पहचान के लिए एनआईए ने लोगों से मांगी मदद, वीडियो किया जारी 

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि शुक्रवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले से जुड़े संदिग्ध का एक वीडियो जारी किया। यह वीडियो बस में सवार उस संदिग्ध व्यक्ति का था, जिसके दायीं ओर के कंधे पर झोला था। इसका चेहरा आगे की तरफ था। उसकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए एनआईए ने नागरिकों से मदद मांगी थी। NIA ने संदिग्ध को दबोचने के लिए 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। एनआईए ने एक संदिग्ध को तेलंगाना से गिरफ्तार किया था। उसकी पहचान सलीम के तौर पर हुई थी, लेकिन बम रखने वाला संदिग्ध अभी पकड़ में नहीं आया है। एनआईए ने अब उस पर दस लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। कर्नाटक पुलिस ने पांच मार्च को एनआईए को जांच सौंपी थी।

उल्लेखनी है कि बेंगलुरु में रामेश्वरम कैफे में 1 मार्च को करीब 28-20 वर्ष का आरोपी आया अपने बैग को टेबल पर रखा और फिर काउंटर पर जाकर टोकन लिया। रवा, इडली का उसने ऑर्डर किया। इससे पहले कि उसका ऑर्डर उस तक पहुंचे वो अपना बैग रखकर वहां से बाहर चला गया। रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके में सीसीटीवी के जरिए ये खुलासा हुआ है। इस धमाके में 9-10 लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे।

Share
Leave a Comment

Recent News