गुवाहाटी । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा तथा केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को असम के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री का हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया। काजीरंगा नेशनल पार्क में प्रधानमंत्री का सड़क किनारे खड़े लोगों ने भी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के असम आगमन की जानकारी देते हुए कहा कि मैं मोदी परिवार की ओर से मां कामाख्या और महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव गुरुजन की पावन भूमि असम में हार्दिक स्वागत करता हूं।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि असम में 17,606 करोड़ के विकास की गंगा प्रवाहित करने के लिए प्रधानमंत्री यहां पहुंचे हैं। उन्होंने कहा है कि जब भी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी हमसे मिलने आते हैं, वे विकसित असम के लिए अपने कल्याणकारी उपायों से लोगों में खुशी लाते हैं।
प्रधानमंत्री का असम पहुंचने पर मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व एवं केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने काजीरंगा के कोहरा हेलीपैड पर स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी आज काजीरंगा विश्व धरोहर स्थल पर रात बिताएंगे और इसकी सुंदरता को देखेंगे। जैसे ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान पहुंचे विश्व धरोहर स्थल पर मोदी परिवार के सदस्य का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग वहां एकत्र हो गये।
कल 9 मार्च को प्रधानमंत्री राज्य में 13 विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शुभारम्भ करेंगे। वे 1957 के बाद विश्व धरोहर स्थल काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करने और इसकी सुंदरता को देखने वाले पहले प्रधानमंत्री भी होंगे।
मुगल आक्रमण के खिलाफ लाचित बरफूकन की वीरतापूर्ण रक्षा की स्थायी विरासत का सम्मान करने के लिए प्रधानमंत्री जोरहाट के हॉलोंगापार में लाचित की 125 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ वेलोर’ राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
कल प्रधान मंत्री भारत में अब तक के सबसे बड़े गृह प्रवेश समारोह में शामिल होंगे, जब 5.5 लाख गौरवान्वित घर मालिक 8478 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अपने पीएमएवाई-जी घरों में प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही असम में रिकॉर्ड 18 लाख पीएमएवाई आवास वितरित किए गए हैं।
3992 करोड़ रुपये की बरौनी-गुवाहाटी पाइपलाइन, भारत की ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ाने में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है क्योंकि यह पूर्वोत्तर को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ती है। इसका भी लोकार्पण प्रधानमंत्री करेंगे।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री भारत की पंपिंग और रिफाइनिंग क्षमता को बढ़ाने के लिए दो अन्य परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे।
असम को 21 मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के हमारे लक्ष्य के करीब ले जाते हुए, प्रधानमंत्री तिनसुकिया मेडिकल कॉलेज राष्ट्र को समर्पित करेंगे। शिवसागर मेडिकल कॉलेज और एक बाल चिकित्सा ऑन्कोलॉजी सेंटर की नींव रखेंगे जिसकी कुल लागत 1415 करोड़ रुपये है।
रेल कनेक्टिविटी को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने के लिए, प्रधानमंत्री धूपधारा-छायगांव और न्यू बंगाईगांव-सोरभोग तक 1328 करोड़ रुपये लागत की दो रेलवे लाइन दोहरीकरण परियोजनाएं का भी शुभारंभ करेंगे। यह उस 10,000 करोड़ रुपये का हिस्सा है जो मोदी सरकार 2024-25 में पूर्वोत्तर में रेल इन्फ्रा के लिए निवेश कर रही है।
आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ते हुए, प्रधानमंत्री पूरे असम में कई सुविधाओं में घरेलू तेल शोधन क्षमता को बढ़ाने के लिए 1555 करोड़ की लागत वाली 3 परियोजनाओं की नींव रखेंगे। ये 13 परिवर्तनकारी परियोजनाएं विकसित असम को पंख लगा देंगी।
टिप्पणियाँ