शरद पवार के परिवार पर ED की बड़ी कार्रवाई : पोते रोहित पवार के बारामती एग्रो लिमिटेड की संपत्ति की जब्त

मुंबई पुलिस की अपराध शाखा भी पहले से कर रही है जांच। बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ था मामला

Published by
WEB DESK

मुंबई । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार के पोते रोहित पवार के स्वामित्व वाले बारामती एग्रो लिमिटेड मेसर्स कन्नड़ सहकारी साखर कारखाना लिमिटेड से संबंधित 50.20 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है, जो मेसर्स बारामती एग्रो लिमिटेड के पास है। ईडी की टीम इस मामले की छानबीन कर रही है।

जब्त की गई संपत्तियों में 161.30 एकड़ जमीन, संयंत्र और मशीनरी और कन्नड़, औरंगाबाद में स्थित चीनी इकाई की इमारतें शामिल हैं। ईडी ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा दर्ज एक एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की थी और 22 अगस्त, 2019 को बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार एफआईआर दर्ज की गई थी।

इस मामले की छानबीन में यह पता चला कि इस कारखाने की खरीद- बिक्री के दौरान उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया था। इस मामले की गहन छानबीन मुंबई पुलिस की अपराध शाखा भी कर रही है।

सौजन्य – सिंडिकेट फीड 

Share
Leave a Comment