हरिद्वार। सनातन नगरी हरिद्वार में पावन गंगा में आस्था की डुबकी लगाने आज लाखों की संख्या में शिव भक्त पहुंचे। ठंड के बावजूद भोर से ही श्रद्धालुओ का गंगा घाटों पर पहुंचना शुरू हो गया था। देवभूमि के शिवालयों में भी शिव भक्तों की भीड़ रही।
काशीपुर के मोटेश्वर महादेव मंदिर में तड़के ही हरिद्वार से गंगा जल लेकर आए कांवड़ियों ने आस्था और जोश के साथ शिवालय पर गंगा जल अर्पित कर पूजा अर्चना की। हर हर महादेव, बम बम भोले के जयघोष करते हुए शिव भक्त कतार में जलाभिषेक के लिए इंतजार करते रहे। देहरादून में टपकेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। हरिद्वार, देव प्रयाग, जागेश्वर, ऊखीमठ, जोशीमठ, बैजनाथ, बागेश्वर धाम में भी हजारों की संख्या में शिव भक्त जलाभिषेक करने पहुंचे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने निवास स्थान खटीमा में शिववालय में जाकर रुद्राभिषेक किया। देहरादून के बाढ़वाला में भी शिवालय में भारी भीड़ श्रद्धालुओं की देखी गई। यहां तीन दिन का मेला भी शिवरात्रि पर लगता है।
हरिद्वार में गंगा स्नान
शिवरात्रि पर हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचते हैं। बीते दो हफ्ते से यहां कांवड़िए गंगा जल लेने के लिए आवागमन कर रहे थे। आज गंगा में डुबकी लगाने लाखों की संख्या में शिव भक्त पहुंचे।
टिप्पणियाँ