पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ हैवानियत का आरोपी टीएमसी नेता शेख शाहजहां अब केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) के कब्जे में है। अब सीबीआई लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सीबीआई के अधिकारियों ने ईडी की टीम पर हमले की जांच के सिलसिले शेख शाहजहां के आवास की तलाशी ली।
जांच अधिकारियों ने हमले के मामले में सबूत इकट्ठा करने के लिए सरबेरिया के अंकुचीपारा इलाके में स्थित उसके घर और उसके आसपास के इलाकों का भी दौरा किया। इस जांच में सहयोग के लिए सीबीआई के साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम और ईडी के अधिकारियों की टीम भी शामिल थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रेड के दौरान केंद्रीय अधिकारियों की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की एक टुकड़ी को तैनात किया गया है।
इसे भी पढ़ें: Karnataka: गाड़ी धोने, बागवानी जैसे कार्यों में पीने के पानी का नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल, लगेगा 5000 का जुर्माना
इस सर्चिंग के लिए सीबीआई की टीम ने शेख शाहजहां के घर पर लगाई गई सील को तोड़ दिया और फिर अंदर घुसे। इसके साथ ही अधिकारियों ने उसके घर की वीडियोग्राफी और तस्वीरें भी लीं। दरअसल, कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश के बाद बीते बुधवार को ही पश्चिम बंगाल सीआईडी की टीम ने टीएमसी नेता को सीबीआई को हैंडओवर किया था।
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि शेख शाहजहां टीएमसी का कद्दावर नेता है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का खास आदमी है शेख शाहजहां। उस पर संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार करने और अपने साथियों के जरिए उनकी जमीनों पर अवैध कब्जे करने का आरोप है। इस मामले भाजपा के जबर्दस्त प्रदर्शन करने के बाद शेख शाह जहां के साथी उत्तम सरदार और शिब प्रसाद हाजरा को गिरफ्तार कर लिया गया। इन सभी के खिलाफ गैंगरेप के आरोप हैं। इसके बाद 55 दिनों की फरारी के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने शेख शाहजहां को भी संदेशखाली से 40 किमी दूर स्थित मिनाखाली से गिरफ्तार कर लिया गया।
बता दें कि पश्चिम बंगाल के पीडीएस घोटाले के मामले में 5 जनवरी को जब प्रवर्तन निदेशालय की टीम संदेशखाली में शेख शाहजहां के घर गई थी तो उसके 200 आदमियों ने ईडी की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया था। इसके बाद जांच एजेंसी को खुद अपनी जान बचाकर भागना पड़ा था।
टिप्पणियाँ