अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को बड़ी राहत देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की कटौती का ऐलान किया है। इसको लेकर पीएम मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि इससे देशभर के लाखों परिवारों को काफी आर्थिक लाभ मिलेगा। उनका वित्तीय बोझ काफी हद तक कम हो जाएगा। खासतौर पर ‘नारी शक्ति’ को फायदा होगा।
इसे भी पढ़ें: उइगर मुस्लिमों का दमन करने चीन ने तैयार किया खतरनाक प्लान, तेजी से कर रहा ‘सिनिसाइजेशन’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर, हमारा उद्देश्य परिवारों की भलाई और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना है। यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए जीवन में आसानी सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। इस मामले को लेकर सरकार ने गुरुवार को 1 अप्रैल से शुरू हो रहे नए वित्त वर्ष के लिए उज्जवला योजना के तहत गरीब महिलाओं को एलपीजी सिलेंडर पर 300 रुपए की सब्सिडी बढ़ाने का ऐलान किया।
इसे भी पढ़ें: Kerala: गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान एक्शन में, कालीकट और संस्कृत विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को किया बर्खास्त
दरअसल, पिछले साल अक्टूबर में प्रति वर्ष 12 सिलिंडर रिफिल तक 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर पर सब्सिडी को 200 से बढ़ाकर 300 कर दिया था। अब नए वित्त वर्ष से पहले ये सब्सिडी 31 मार्च तक बंद हो जाएगी। इसके बाद नई सिरे से इसे शुरू किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: Israel Hamas War: गाजा में मानवीय मदद में तेजी लाने के लिए अस्थायी बंदरगाह बनाएगा अमेरिका
एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लोगों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश की नारी शक्ति के साहस, ताकत और उनके लचीलेपन को सलाम किया। पीएम मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार शिक्षा, उद्यमिता, कृषि, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में पहल के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
टिप्पणियाँ