इजरायल हमास युद्ध (Israel Hamas War) के बीच एक तरफ इजरायल राफा में अपने मिलिट्री ऑपरेशन में तेजी लाने की बात कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ गाजा के लोगों तक मानवीय मदद पहुंचाने के लिए अमेरिका गाजा से लगे समुद्री तट पर एक अस्थायी बंदरगाह का निर्माण करने जा रहा है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसके लिए अमेरिका सेना को आदेश दिया है।
इसकी पुष्टि करते हुए अमेरिका के एक सीनियर अधिकारी ने गुरुवार को कहा, “हम इजरायलियों का इंतजार नहीं कर रहे हैं। यह वक्त अमेरिकी नेतृत्व का है।” अधिकारी के मुताबिक, गाजा में सड़कों के जरिए मानवीय मदद के वितरण में इजरायल बाधा बन रहा है और इससे वाशिंगटन में निराशा है। हालांकि, इस योजना को क्रियान्वित करने में कई सप्ताह लगेंगे। इससे बहुत अधिक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि वक्त काफी आगे निकल चुका है। वहीं सहायता विशेषज्ञों न अमेरिका के इस कदम की तारीफ की है।
अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन का निर्देश है कि फिलिस्तीनियों की मदद के लिए हमें हर संभव विकल्प पर काम करने की आवश्यकता है। हम केवल इजरायल के भरोसे नहीं बैठ सकते हैं। इसीलिए हम हवा समुद्र और जमीन हर जगह से मदद पहुंचाने की कोशिशें कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: रूस में फंसे पंजाब के 7 लोगों को धोखे से सेना में भर्ती कर यूक्रेन के खिलाफ लड़ने के लिए दी गई ट्रेनिंग, वीडियो जारी
कैसा होगा अस्थायी पोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा से लगे समुद्री तटों पर अमेरिकी सेना अस्थायी पोर्ट बनाएगी। इसके तहत वहां पर सेना कोई कंक्रीट से बने स्ट्रक्चर का निर्माण करने की जगह समुद्र में एक फ्लोटिंग बेस तैयार करेगी। ये गाजा के रिमल जिले में पुराने गाजा सिटी बंदरगाह के तट पर जहाजों से काम करने वाले अमेरिकी सैन्य इंजीनियरों द्वारा किया जाएगा। यहां साइप्रस के लारनाका पोर्ट से सहायता सामग्री भेजी जाएगी। खास बात ये है कि लारनाका में सहायता शिपमेंट की जांच का अधिकार इजरायली अधिकारियों को भी दिया गया है।
बाइडेन प्रशासन के पूर्व वरिष्ठ सहायता अधिकारी जेरेमी कोनंडिक (अब अंतरराष्ट्रीय शरणार्थी सहायता वकालत संगठन के अध्यक्ष) कहते हैं, “यह दिखाता है कि नेतन्याहू पर वास्तव में सार्थक दबाव डालने से बचने के लिए किस तरह से जो बाइडेन को मजबूर किया जा रहा है।”
इसे भी पढ़ें: अदन की खाड़ी: 2 जहाजों पर समुद्री डाकुओं का मिसाइल हमला, भारतीय नौसेना के युद्धपोत ने डकैतों को खदेड़कर चालक दल को बचाया
भुखमरी के शिकार हो रहे हैं गाजावासी
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र ने फरवरी में एक रिपोर्ट जारी कर दावा किया था कि इजरायल हमास युद्ध कि विभीषिका में वहां के 2.3 मिलियन लोग बुरी तरह से झुलस रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र ने दावा किया था कि युद्ध के कारण गाजा में बड़े पैमाने पर भुखमरी फैल गई है। लोग भूखे मर रहे हैं। दावा किया गया था कि अब तक इस युद्ध में 30000 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है।
राफा में सैन्य ऑपरेशन तेज करेगा इजरायल
इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दक्षिणी गाजा के राफा में सैन्य ऑपरेशन को और अधिक तेज करने की बात कही है। एक सैन्य समारोह में नेतन्याहू ने दो टूक कहा कि राफा पर हमले को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे नहीं झुकेगा और हमास के खिलाफ हमला जारी रखेगा। वह कहते हैं, “अंतरराष्ट्रीय दबाव है और यह बढ़ रहा है, लेकिन हमें युद्ध को रोकने के प्रयासों के खिलाफ एक साथ खड़े होने की जरूरत है।” उन्होंने कहा कि हमास के आखिरी गढ़ राफा सहित इजरायल की सेना पूरे गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ काम करेगी।
उन्होंने आगे कहा, “जो कोई हमें राफा में कार्रवाई न करने के लिए कहता है, वह हमें युद्ध हारने के लिए कह रहा है और ऐसा नहीं होगा।”
टिप्पणियाँ