Women’s Day 2024: महिलाओं को आसान और सुरक्षित सफर के लिए रेलवे से मिलती है ये सुविधाएं

हमारा देश लंबे समय से महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर रहा है।

Published by
Mahak Singh

Women’s Day 2024: महिलाएं समाज का बहुत ही अहम हिस्सा हैं, जो इसे बनाने में अहम योगदान देती हैं लेकिन देश-दुनिया में ऐसी भी कई महिलाएं हैं जो आज भी अपने अधिकारों के लिए लड़ रही हैं। महिलाओं को उनके अधिकारों के लिए जागरूक करने के लिए हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। हमारा देश लंबे समय से महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर रहा है। ऐसे में हमारी सरकार महिलाओं के लिए सुरक्षित और प्रगतिशील माहौल बनाने के लिए हर क्षेत्र में कई प्रयास कर रही है। ऐसे में रेलवे ने महिलाओं की यात्रा को सुरक्षित और आसान बनाने के लिए कई सुविधाएं प्रदान की हैं।

इन सुविधाओं के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं, जिसके कारण कम लोग ही इनका लाभ उठा पाते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए महिला दिवस के मौके पर हम आपको रेलवे द्वारा महिलाओं को दी जाने वाली कुछ सुविधाओं के बारे में बताएंगे।

बर्थ एक्सचेंज करने का अधिकार

यदि आप गर्भवती हैं और आपको अपर या मिडिल बर्थ अलॉट की गई है, तो ट्रेन छूटने के बाद यदि कोई लोअर बर्थ खाली रह जाती है, तो गर्भवती महिला ऑन-बोर्ड टिकट चेकिंग स्टाफ से संपर्क कर सकती है और लोअर बर्थ की मांग कर सकती है।

ट्रेन से नहीं उतार सकता TTE

अगर किसी कारण से आप देर रात ट्रेन में सफर कर रही हैं और आपके पास टिकट नहीं है तो टीटीई आपको ट्रेन से नीचे नहीं उतार सकता। लेकिन अगर आपको जबरन ट्रेन से उतारने की कोशिश की जाती है तो आप महिला रेलवे अथॉरिटी से शिकायत कर मदद मांग सकती हैं। दरअसल, बिना टिकट ट्रेन से यात्रा करना गैरकानूनी है। ऐसे में अगर आपको ट्रेन से उतार दिया जाता है तो आपको सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की जिम्मेदारी आरपीएफ (RPF) या जीआरपी (GRP) की होगी। इसके अलावा महिलाओं के लिए लोअर बर्थ, महिलाओं के लिए रिजर्व कोच जैसी कई सुविधाएं रेलवे द्वारा मुहैया कराई जाती हैं।

Share
Leave a Comment