समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट
(कुष्ठ रोगी भाई-बहनों की सेवा में समर्पित सामाजिक संगठन)
समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट एक गैर-सरकारी सामाजिक संगठन है जो कि विगत 27 में समाज के सबसे उपेक्षित एवं पीड़ित वर्ग कुष्ठ रोगियों एवं उनके परिवारजनों की चिकित्सा, उनके बच्चों की रोजगारपरक शिक्षा-दीक्षा तथा उनके पुनर्वास की दिशा में प्रयासरत है। समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट की स्थापना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रहे श्री रवि प्रकाश जी द्वारा की गई है।
राष्ट्रीय सेवा भारती की सहयोगी संस्था के रूप में वर्तमान में समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट राज्यों बिहार दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश में स्थित सभी कुष्ठ आश्रम एवं बस्तियों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है।
कुष्ठ रोग के बैक्टीरिया जनित रोग है और यह किसी को भी हो सकता है इसमें पाप-पुण्य, गरीब अमीर, जाति-धर्म का कोई भेद नहीं है लेकिन इस रोग के बारे में समाज में व्याप्त भ्रांतियों के कारण कुष्ठ रोग के पीड़ित व्यक्ति के प्रति लोगों की धारणा अपेक्षाकृत नकारात्मक हो जाती है। जबकि यह रोग ना तो छूने से फैलता है और ना ही लाइलाज है। लेकिन लोग ऐसा मानते हैं कि कुष्ठ रोगी के संपर्क में आने से यह रोग हमें हो जाएगा जबकि यह सत्य नहीं है। विधर्मी शक्तियां इसी स्थिति का लाभ उठाकर मतांतरण जैसे कृत्य भी कर रही है। इसी समस्या के समाधान की दिशा में समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट राष्ट्रीय सेवा भारती के साथ मिलकर देशभर में जागरूकता अभियान के साथ-साथ कुष्ठ बस्तियों में विभिन्न सामाजिक समरसता कार्यक्रम जैसे सहभोज, कुष्ठ रोगियों की कन्याओं का विवाह इत्यादि भी कर रहा है।
समर्पण कुष्ठ चिकित्सा केन्द्र दिल्ली स्थित एशिया की सबसे बड़ी कृष्ठ बस्ती ताहिरपुर में ट्रस्ट द्वारा सेवा प्रकल्प समर्पण कुष्ठ चिकित्सा केन्द्र संचालित है। यहां कुष्ठ रोगी भाई-बहनों के भावों की साफ- सफाई, मरहम-पट्टी एवं लघु शल्य चिकित्सा के साथ-साथ आवश्यक स्वास्थ्य जांच जैसे रक्तचाप, मधुमेह, आधुनिक तकनीक द्वारा विभिन्न प्रकार की रक्त जांचे इत्यादि निःशुल्क रूप से की जाती है। इसके अतिरिक्त अनुभवी चिकित्सकों द्वारा परामर्श एवं आवश्यकतानुसार दवाएं-इंजेक्शन भी निःशुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं। वर्तमान में यहां प्रतिदिन 150-200 कुष्ठ रोगी भाई-बहनों की चिकित्सा सेवा प्रदान की जा रही है।
समर्पण चल चिकित्सालय सेवा- राष्ट्रीय सेवा भारती के सहयोग से संचालित इस सेवा के माध्यम से कुष्ठ रोगी भाई-बहनों को उनके निवास स्थान पर ही निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं जैसे आवश्यक स्वास्थ्य जांच जैसे रक्तचाप, मधुमेह, रक्त जांच के साथ साथ अनुभवी चिकित्सकों द्वारा परामर्श, आवश्यकतानुसार दवाएं-इंजेक्शन, कुष्ठ रोगियों के भावों की मरहम-पट्टी, लघु-शल्य चिकित्सा इत्यादि उपलब्ध कराई जा रही
वर्तमान में इस सेवा का लाभ बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, एवं उत्तर प्रदेश की 169 कुष्ठ आश्रमों एवं बस्तियों में रहने वाले लोगों की मिल रहा है। तथा प्रतिमाह लगभग 3000 से अधिक लोगों की उपरोक्त सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
समर्पण बाल उपवन छात्रावास – कुष्ठ रोगियों के बच्चों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के उद्देश्य से समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट इनकी संस्कारित शिक्षा-दीक्षा की दिशा में भी प्रयासरत है। इस क्रम में ट्रस्ट द्वारा विभिन्न स्थानों पर समर्पण बाल उपवन छात्रावास संचालित किए जा रहे हैं। जिसमें इन बच्चों की रहन -सहन, खान-पान, खेल-कूद का समुचित व्यवस्था की गई हैं तथा निकटतम विद्यालय में इनकी पठन- पाठन की व्यवस्था भी की गई। वर्तमान में समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा हरियाणा के कैथल तथा कुरुक्षेत्र, उत्तर प्रदेश के मथुरा एवं संत कबीर नगर में छात्रावास संचालित हैं।
समर्पण आत्मनिर्भर छात्रवृत्ति योजना- कुष्ठ रोगियों के बच्चों को रोजगारपरक शिक्षा-दीक्षा प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने तथा समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के उद्देश्य से ट्रस्ट द्वारा उच्च, तकनीकी, व्यवसायिक शिक्षण-प्रशिक्षण के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस सेवा के माध्यम से अब तक 70 से अधिक छात्र-छात्राएं अपनी शिक्षा-दीक्षा पूर्ण कर विभिन्न प्रतिष्ठानों में सेवारत है। वर्तमान शैक्षणिक सत्र में 16 छात्र-छात्राएं इस योजना के माध्यम से अध्ययनरत हैं।
Leave a Comment