नई दिल्ली । बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में एनआईए ने हमलावर के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
एक मार्च को बेंगलुरू के रामेश्वर कैफे में हुए ब्लास्ट मामले की जांच मंगलवार को गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी है। एनआईए ने हमलावार का फोटो पोस्टर रूप में जारी किया है।
कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर का कहना है कि शहर की पुलिस को मामले में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और वह इसे सुलझाने के करीब पहुंच रही है।
उल्लेखनीय है कि एक मार्च को व्यस्ततम समय में हुए ब्लास्ट में 10 लोग घायल हो गए थे।
टिप्पणियाँ