कर्नाटक: बेंगलुरु में जलसंकट के बीच उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि सरकार हर संभव प्रयास कर बेंगलुरु वासियों को पर्याप्त मात्रा में पानी की आपूर्ति कराएगी। मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए शिवकुमार ने कहा कि बेंगलुरु के सभी इलाके जल संकट का सामना कर रहे हैं और आगे उन्होंने कहा कि उनके घर का बोरवेल भी सूख गया है।
बातदें बेंगलुरु इस वक्त गंभीर जल संकट से जूझ रहा है, दरअसल कम बारिश होने के कारण वहां के बोरवेल सूख गए हैं। इतना ही नहीं वहां के आवासीय सोसायटीज में रहने वाले लोगों को देनिक जीवन में इस्तेमाल करने वाले पानी के उपयोग को लेकर सावधानी बरतने की भी सलाह दी गई है।
इतना ही नहीं वहां के लोगों से जो निजी पानी टैंकर का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनसे पानी के बदले ज्यादा पैसों की मांग भी की जा रही है। जल संकट के बीच डीके शिवकुमार ने कहा कि कुछ टैंकर 600 रुपए में पानी दे रहे हैं, जबकि कुछ अन्य 3,000 रुपए तक पानी के बदले पैसों की डिमांड कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पानी के मूल्य निर्धारण को मानकीकृत करने को लेकर हमने सभी पानी टैंकरों को अधिकारियों के साथ रजिस्टर करने के लिए कहा है। साथ ही जितनी टैंकर दूरी तय करता है उसी हिसाब से पानी की कीमतों को तय करने के लिए भी कहा गया है।
टिप्पणियाँ