विधानसभा में लगे पाकिस्तान के समर्थन में नारे : कर्नाटक के गृहमंत्री ने किया स्वीकार

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली । कर्नाटक के गृहमंत्री जी. परमेश्वर ने स्वीकार किया है कि 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव के नतीजे के बाद राज्य विधानसभा में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए थे।

फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए परमेश्वर ने कहा कि रिपोर्ट से पुष्टि हुई है कि पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए हैं। लोगों ने दो बार नारे लगाए हैं लेकिन प्रयोगशाला की रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया कि नारे किसने लगाए हैं। तीन लोगों की मामले में पहचान की गई है और उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

गृहमंत्री ने कहा कि यह कांग्रेस सरकार की शर्मिंदगी का विषय नहीं है। ऐसे नारे लगाने के लिए उन्हें पार्टी ने नहीं कहा। सरकार कानून का अनुपालन करेगी। कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की गलती पाए जाने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस उम्मीदवार नसीर हुसैन की राज्यसभा चुनाव में जीत के बाद विधानसभा में पाकिस्तान समर्थक नारेबाजी के मामले में बेंगलुरु पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान हावेरी जिले के बयादागी के मोहम्मद नशीपुडी, बेंगलुरु के जयमहल इलाके के मुन्नवर अहमद और मोहम्मद इल्ताज़ के रूप में हुई।

Share
Leave a Comment