कंगाली का असर: पाकिस्तानी बॉक्सर जोहैब राशिद ने महिला खिलाड़ी के पर्स से चोरी किए पैसे, हुआ फरार

Published by
Kuldeep singh

पाकिस्तान की हालत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को चोरी करनी पड़ रही है। सुनने में भले ये अटपटा लगे, लेकिन सच तो यही है कि जो पाकिस्तान बात-बात पर युद्ध की बात करता रहता है उसकी माली हालत बहुत ही बुरी है औऱ वो दिवालिया होने की कगार पर खड़ा है। ताजा मामला पाकिस्तानी बॉक्सर से जुड़ा है, जो कि इटली में ओलंपिक क्वालिफिकेशन के इवेंट का है, जहां पाकिस्तानी बॉक्सर जोहैब राशिद ने अपने साथी खिलाड़ी के पर्स से पैसे चुरा लिए।

क्या है पूरा मामला

इटली में ओलंपिक के लिए क्वालिफायर मैच चल रहा है, जहां पाकिस्तान की 5 सदस्यीय टीम खेलने के लिए पहुंची है। इस बात का खुलासा खुद पाकिस्तान अमैच्योर बॉक्संग फेडरेशन ने 5 मार्च को किया है। फेडरेशन के सचिव कर्नल नासिर अहमद के मुताबिक, इटली पहुंचने के बाद हम सभी होटल में ठहरे हुए थे। वहां पहुंचने के बाद से ही उसका बर्ताव कुछ अलग था। लेकिन जब हमारी महिला बॉक्सर लौरा इकराम ट्रेनिंग के लिए गई हुई थी, उसी दौरान मौका देखकर जोहैब राशिद ने होटल के रिशेप्शन से लौरा के कमरे की चाबी ली और उसके पर्स से विदेशी रुपए चुराकर फरार हो गया।

इसे भी पढ़ें:  Pakistan: हिन्दू शिक्षक को 5 साल जेल काटने के बाद अदालत ने किया ईशनिंदा के आरोप से बरी

नासिर अहमद ने कहा कि इटली में जोहैब राशिद ने जिस तरह की हरकत की है, उससे फेडरेश और देश का नाम खराब हुआ है। पुलिस को इसके बारे में सूचित कर दिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। उल्लेखनीय है कि जोहैब राशिद पाकिस्तानी बॉक्सिंग टीम का उभरता हुआ स्टार माना जा रहा था। पिछले साल एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में उसने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि केवल जोहैब राशिद ही इकलौता नहीं, जिसने विदेश जाने के बाद वापस न लौटा हो, इसके पहले भी कई पाकिस्तानी खिलाड़ी भी बेहतर भविष्य की तलाश में गायब हो गए थे।

Share
Leave a Comment