कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक में कांग्रेस नेताओं ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे। जब भाजपा ने वीडियो जारी कर सवाल उठाए तो कांग्रेस इससे इनकार करने लगी, लेकिन अब फॉरेंसिक साइंस लैब (SFL) की जांच से ये स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे कांग्रेसियों ने ही लगाए थे। ये नारे लगाने वाले तीन लोग हैं। इनमें से एक दिल्ली का तो बाकी के दो लोग कर्नाटक के ही हैं। इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
नारे लगाने वाले व्यक्ति कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार डॉ सैयद नासिर हुसैन के समर्थक हैं। इनकी पहचान इल्ताज (दिल्ली), मुनव्वर (बेंगलुरू आरटी नगर) और मोहम्मद शफी (हावेरी जिले के ब्यादगी का रहने वाला है) के रूप में हुई है। इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी डीसीपी शेखर एचटी ने तीनों हा आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया है कि उन्होंने मामले में एफएसएल रिपोर्ट के अलावा उस दिन वहां मौजूद कई व्यक्तियों के भी बयान लिए हैं, जिसके बाद ये एक्शन लिया गया है। बता दें कि इस मामले का खुलासा 27 फरवरी को उस वक्त हुआ था, जब केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया।
इसे भी पढें: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की बीवी लुइस के खिलाफ ED का एक्शन, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जब्त की 46 लाख की संपत्ति
बेंगलुरू धमाके से जोड़कर जांच की मांग
इस बीच अब केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कर्नाटक विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के मामले की जांच को अलग-अलग करके देखने की बजाय एक करके जांच करने की मांग की। उन्होने आशंका व्यक्त की है कि कहीं बेगलुरू के रामेश्वरम कैफे और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों के बीच किसी तरह का कोई लिंक तो नहीं है।
सिद्धारमैया ने कहा था-लेंगे एक्शन
कर्नाटक विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने के मामले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा था कि अगर इस मामले में कोई सबूत मिलता है तो वे कड़ी कार्रवाई करेंगे। अब एफएसएल की जांच रिपोर्ट से आरोपियों तक की पहचान हो गई है। अब देखना ये है कि इस मामले में सीएम कितना कड़ा एक्शन लेते हैं।
टिप्पणियाँ