नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव के ‘परिवारवाद’ वाले तंज के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और स्मृति ईरानी सहित कई पार्टी नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ एकजुटता दिखाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना बॉयो बदल लिया। उन्होंने अपने नाम के आगे मोदी का परिवार (Modi Ka Parivar) शब्द जोड़ लिया है।
अमित शाह समेत भाजपा के नेताओं ने नाम के साथ मोदी का परिवार जोड़ लिया। भाजपा अध्यक्ष ने भी अपने सोशल मीडिया मंच पर अपने नाम के साथ मोदी का परिवार जोड़ कर प्रधानमंत्री मोदी के बयान के साथ एकजुटता दिखाई है।
केन्द्रीय मंत्रियों के साथ भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा सहित कई नेताओं ने अपने बॉयो में मोदी का परिवार जोड़ दिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि पूरे विश्व में भारत का नाम ऊंचा करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अकेले नहीं हैं, पूरा देश उनका परिवार है और हमें उन पर गर्व है। मैं हूं मोदी जी का परिवार।
ये कहा था लालू यादव ने
राष्ट्रीय जनता दल ने पटना के गांधी मैदान में जन विश्वास रैली का आयोजन किया था। इस रैली में इंडी गठबंधन के नेता भी शामिल हुए थे। रैली को संबोधित करते हुए लालू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत टिप्पणी की। लालू यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी आजकल परिवारवाद का जिक्र कर रहे हैं। आपके पास परिवार नहीं है। आप हिंदू भी नहीं हैं। अरे भाई तुम बताओ न तुमको परिवार में क्यों कोई संतान नहीं है।
टिप्पणियाँ