वामपंथी चीन की दर्ज पर चलते हुए इस्लामी मुल्क ईरान भी अपने लोगों का DNA डाटा बैंक तैयार करने जा रहा है। सरकार की इस योजना ने बड़े पैमाने पर लोगों को चिंता में डाल दिया है। लोगों का ये कहना है कि ईरानी सरकार ने ये तरकीब अपने खिलाफ उठने वाले असहमति के स्वरों को दबाने के लिए निकाली है।
ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस योजना के जरिए पत्रकारों समेत कई असहमत लोगों की आवाज को कुचल दिया जाएगा। इस विवादित योजना को ईरान के कानूनी चिकित्सा संगठन के प्रमुख अब्बास मस्जिदेदी द्वारा लाया गया गया है। इसके तहत फायर फाइटर्स, उड़ान कर्मचारियों, सशस्त्र बलों, वन रेंजरों, खदान श्रमिकों और पत्रकारों से उनके डीएनए के सैंपल लिए जाएंगे। मस्जिदेदी का कहना है कि डीएनए डाटा बैंक तैयार करने का मकसद दुर्घटनाओं और आपदाओं के पीड़ितों की पहचान करने में मदद करना है। हालांकि, सरकार के आलोचकों को इस बात का डर सता रहा है कि ऐसा करके सरकार इसके जरिए उन व्यक्तियों को ट्रैक करने और पहचान करने के लिए कर सकती है, जो उसके फैसलों से सहमत नहीं होंगे या उसके विरोध में होंगे।
इसे भी पढ़ें: US President election: नामांकन की रेस में सबसे आगे डोनाल्ड ट्रंप ने मिशिगन में भी दर्ज की जीत
लोगों का कहना है कि लोगों का डीएनए लेकर सरकार पत्रकारों को चुप कराने उन्हें डराने के लिए कर सकती है। डीएनए सैंपलों के जरिए सरकार ऐसे लोगों को आसानी से पकड़ सकेगी।
इसे भी पढ़ें: Israel Hamas war: गाजा में लोग भूखे मर रहे हैं, अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने की तत्काल ‘युद्ध विराम’ की मांग
चीन कर चुका है ऐसा
ईरान से पहले चीन इस मॉडल को सफलता पूर्वक अपना चुका है। उसने उइगर मुस्लिमों का डीएनए डाटा तैयार किया है। जिसके जरिए वो शिनजियांग प्रांत में मुसलमानों को ट्रैक करने और उन्हें मॉनीटर करता है। ईरान सरकार की इस योजना की तुलना चीनी डीएनए बैंक से की जा रही है। ह्यूमन राइट्स वॉच में चीन की एक वरिष्ठ शोधकर्ता माया वांग ने कहा कि चीनी सरकार ने दिखाया है कि असहमति को दबाने के लिए डीएनए डेटाबेस का उपयोग कैसे किया जा सकता है। उन्होंने सुझाव दिया कि ईरानी सरकार चीन की प्लेबुक से एक पृष्ठ निकाल रही है।
उन्होंने कहा, “ह्यूमन राइट्स वॉच ने दस्तावेज़ीकरण किया है कि लोगों के डीएनए का बड़े पैमाने पर संग्रह और कैटलॉगिंग चीनी पुलिस की देशव्यापी व्यापक निगरानी प्रणालियों का एक हिस्सा है, जिसमें चेहरे और आवाज पहचान तकनीक, बड़े डेटा प्लेटफ़ॉर्म, अन्य तकनीकों का उपयोग शामिल है।” इन तकनीकों ने चीनी सरकार को ऐसी शक्ति प्रदान कर दी है, जिसके जरिए वो शहरों से लेकर उसके सबसे सुदूर सीमावर्ती इलाकों तक एक जैसी पकड़ बनाए रखने, असंतुष्टों का शिकार करने और विरोध प्रदर्शनों को बेअसर करने में सक्षम है।
टिप्पणियाँ