हरिद्वार । आठ मार्च को शिवरात्रि के दिन नजदीक आते ही हजारों की संख्या में शिव भक्त कांवड़िए, पावन गंगा जल लेने हरिद्वार पहुंचने लगे है।
गंगा जल लेकर कांवड़ियों का अपने अपने शिवालयों की तरफ बढ़ना शुरू हो गया है। हरिद्वार के घाटों में भारी बारिश के बावजूद हजारों शिव भक्तों का आना जाना लगा हुआ है।
कांवड़ मेला यात्रा वैसे तो सावन के माह में होती है लेकिन शिवरात्रि के अवसर पर मुरादाबाद, अमरोहा, बरेली, बिजनौर ,मुजफ्फरनगर आदि जिलों के शिवालयों में भी शिव भक्त जल अर्पण करते है।
हरिद्वार की सड़के जाम है। हर तरह भोले भोले का जयघोष सुनाई दे रहा है। डीजे में शिवगान बज रहे है। कांवड़ियों की पैदल चलने से आसपास चलने वाले वाहनों की गति भी धीमी है जिसकी वजह से जाम की स्तिथि बनी हुई है। दो दिन हो रही भारी बारिश के बावजूद कांवड़ियों में उत्साह जुनून आस्था की कोई कमी नही है। बरसाती पन्नी ओढ़े हुए कांवड़िए हर हर महादेव करते हुए अपनी यात्रा जारी रखे हुए है।
अगले चार दिन हरिद्वार में लाखो की संख्या में कांवड़ियों का गंगा जल लेने के लिए आना जारी रहेगा।
टिप्पणियाँ