कर्णावती । भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस संबंध में बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 195 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की, जिसमें गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से 15 के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को गुजरात की गांधीनगर बैठक से बरकरार रखा गया है। अहमदाबाद पश्चिम से दिनेश मकवाना, राजकोट से केंद्रीय मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला, पोरबंदर से केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, जामनगर से सांसद पूनम माडम,आनंद से मितेश पटेल, खेड़ा से केन्द्रीय मंत्री देवुसिंह चौहान, पंचमहाल से राजपाल सिंह जादव, दाहोद से जसवन्तसिंह भाभोर, भरूच से मनसुख वसावा, बारडोली से प्रभु वसावा, कच्छ से सांसद विनोद चावड़ा, बनासकांठा से डाॅ. रेखा चौधरी और नवसारी बैठक से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद सीआर पाटिल के नाम की घोषणा की गई है। गुजरात की ग्यारह सीटों पर अभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होनी बाकी है। गुजरात के नाम को लेकर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल ने दिल्ली में आलाकमान के साथ दो दिवसीय बैठकें की और आखिरकार 15 सीटों के नामों की घोषणा कर दी गई है। गुजरात की अन्य 11 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की सूची एक सप्ताह में घोषित की जाएगी।
गुजरात की 26 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का चयन करने के लिए प्रदेश भाजपा ने 27 और 28 फरवरी को सेन्स प्रक्रिया पूर्ण की थी। इन दो दिनों में लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की पैनल तैयार की गई थी। हर एक बैठक पर तीन तीन नामों की पैनल तैयार करने के बाद भाजपा की केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक मुख्यमंत्री निवास स्थान पर मिली थी। बाद में यह नाम दिल्ली भेजे गए थे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटील भी दो दिन के लिए दिल्ली गए थे जहां हाईकमांड के साथ बैठक करने के बाद आखिरकार आज 15 नाम की सूची घोषित की गई है। पूनम माडम का लगातार तीसरी बार और मनसुख वसावा का लगातार सातवी बार उम्मीदवार के तौर पर चयन किया गया है।
गुजरात की जिन 15 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं उनमें से पांच सीटों पर उम्मीदवार बदले गए है। अहमदाबाद पुर्व पर डॉक्टर किरीट सोलंकी के बदले दिनेश मकवाना, पंचमहाल से रतनसिंह राठौर के बदले राजपाल सिंह यादव, पोरबंदर पर रमेश धडूक के बदले मनसुख मांडविया, बनासकांठा पर पर्बत पटेल के बदले डॉक्टर रेखा चौधरी और राजकोट में मोहन कुंडारिया के बदले पुरुषोत्तम रुपाला का नाम घोषित किया गया है। कुल मिलाकर 15 सीटों पर 10 उम्मीदवारों को रिपीट किया गया है, जबकि 5 उम्मीदवारों को बदला गया है।
टिप्पणियाँ