देहरादून । भारतीय जनता पार्टी हाई कमान ने 16 राज्यो और 2 केंद्र शासित प्रदेश के 195 उम्मीदवारों को घोषणा कर दी है जिनमें उत्तराखंड के तीन प्रत्याशी भी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक टिहरी लोकसभा क्षेत्र से एक बार महारानी राजलक्ष्मी माला शाह को टिकट दिया गया है। जबकि नैनीताल लोकसभा सीट से रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के ऊपर पार्टी हाईकमान ने विश्वास व्यक्त करते हुए टिकट दिया है।
अल्मोड़ा रिजर्व सीट पर वर्तमान सांसद अजय टम्टा को एक बार फिर से चुनाव मैदान में उतारा गया है।
राज्य में पांच लोकसभा सीटें है जिनमे से तीन पर प्रत्याशी घोषित हो गए है। दोनो पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल को हरिद्वार संसदीय सीट पर और पौड़ी सांसद पूर्व मुख्यमंत्री तीर्थ सिंह रावत को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। माना जा रहा है पार्टी हाई कमान इन सीटों पर प्रत्याशी चयन पर और मंथन करना चाहती है।
टिप्पणियाँ