हल्द्वानी में वन विभाग पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से गौलापार के बागजाला क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान भारी वन विभाग व पुलिस फोर्स मौजूद रही । वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण कर रहे आठ बड़े निर्माणाधीन भावनो पर वन विभाग ने जेसीबी चलाकर उन्हें ध्वस्त किया।
उल्लेखनीय है कि यहां 104 हैक्टेयर वन भूमि पर अवैध कब्जे चिन्हित किए गया है, ये भूमि कभी लीज पर दी गई थी, लीज खत्म होने के बाद इसका नवीनीकरण नही किया गया और ये जमीन कब्जेदारो के द्वारा दस पच्चास रु के स्टाम्प पेपर पर बेच दी गई। जिसके बाद यहां पक्के निर्माण होने शुरू हो गए जिन पर आज प्रशासन ने कारवाई की।
इस मौके पर एसपी सिटी, एसडीएम सीओ और वन विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे ।
एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर यहां भवन बनाए जा रहे थे। वन विभाग अभी भी अपने जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए भवन चिन्हित कर रहा है। इसके अलावा वन विभाग की जमीन को कब्जा कर दूसरे लोगों को बेचने वाले भूमाफियाओं की भी जांच होगी।
आज एक बार फिर जिला प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के तेवर लिए नजर आया है। बड़ी संख्या में फॉरेस्ट के अधिकारी कर्मचारी, पुलिस के अधिकारी और पीएसी दल भी अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर मौजूद रहा।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के नोडल अधिकारी डा पराग मधुकर धकाते ने बताया कि अतिक्रमण करने वालो को चिन्हित कर नोटिस जारी किए गए है कि वो अपनी भूमि के दस्तावेज दिखाए, यदि वो दस्तावेज नहीं दिखाए पाए तो उन्हे वहां से हटाया जाएगा।
उधर कॉर्बेट सिटी राम नगर में भी पुछड़ी बस्ती में भी वन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए अवैध कब्जेदारो को नोटिस जारी किए है और मुनादी की गई है।
टिप्पणियाँ