उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को 6 महीने का सेवा विस्तार दिया गया है। केंद्र सरकार ने 1 मार्च को इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। श्रीमती राधा रतूड़ी को इसी महीने के अंत में सेवानिवृत्त होना था।
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर ,केंद्र सरकार ने राधा रतूड़ी को 6 महीने का सेवा विस्तार दिया है। अब वह अगले एक महीने तक उत्तराखंड में मुख्य सचिव बनी रहेंगी। गौरतलब है कि श्री मती रतूड़ी को पिछले दस वर्षों से राज्य में चुनाव कराने का अनुभव भी है। उन्होंने अपने सेवा काल को बिना किसी भेदभाव के गुजारा है और हर राजनीतिक दल के अलावा उनका नौकरशाही में बहुत सम्मान है।
टिप्पणियाँ