करीब 28-20 वर्ष का आरोपी कर्नाटक के बेंगलुरू स्थित रामेश्वरम कैफे में आया। अपने बैग टेबल पर रखा और फिर काउंटर पर जाकर टोकन लिया। रवा, इडली का उसने ऑर्डर किया। इससे पहले कि उसका ऑर्डर उस तक पहुंचे वो अपना बैग रखकर वहां से बाहर चला गया। रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके में सीसीटीवी के जरिए ये खुलासा हुआ है।
इतने में एक जोरदार धमाका होता है। इस धमाके की चपेट में आने से कई लोग घायल हो गए। इसमें तीन लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं, जिनका ब्रुक फील्ड अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों में एक महिला भी है, जिसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। इनका इलाज कर रहे डॉ प्रदीप कुमार कहते हैं कि फिलहाल तीनों की हालत स्थिर है। धमाके की चपेट में आने से महिला करीब 40 प्रतिशत तक जल गई है। इस घटना में कुल 9 लोग घायल हुए हैं, इनमें से अधिकतर कैफे के ही स्टाफ हैं। एक पीड़ित के कान के पर्दे में चोट आई है।
बम विस्फोट के बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और गृह मंत्री जी परमेश्वर ने घटनास्थल का दौरा किया। इसको लेकर डीके शिवकुमार का कहना है कि पुलिस ने आऱोपी की पहचान कर ली है। मामले की जांच सेंट्रल क्राइम ब्रांच कर रही है। वहीं प्रदेश के राज्य थावरचंद गहलोत ने भी ब्रुकफील्ड अस्पताल शुक्रवार की शाम ही पहुंचे और उन्होंने पीड़ितों का हाल जाना।
तेजस्वी सूर्या ने सिद्धारमैया पर साधान निशाना
वहीं इस मामले में दक्षिण बेंगलुरू से सांसद तेजस्वू सूर्या ने सोशल मीडिया के जरिए सीएम सिद्धारमैया पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने रामेश्वरम कैफे के संचालक नागराज से बात की है। यह धमाका कस्टमर के छोड़े बैग से हुआ है न कि सिलेंडर में धमाके के कारण। उन्होंने सीएम से इस मामले में जबाव मांगा।
कमिश्नर ने की मीडिया से अपील
As regards the Rameshwaram cafe incident, the investigation is in full swing. Several teams are working on different leads obtained so far. Keeping in mind the sensitivity of the case and the security concerns, the media is appealed not to indulge in speculation and cooperate:… pic.twitter.com/Gvhn6mYyLZ
— ANI (@ANI) March 2, 2024
इस बीच बेंगलुरू के कमिश्नर ने मीडिया से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि जहां तक रामेश्वरम कैफे मामले की बात है तो जांच जोरों पर है। अब तक मिले अलग-अलग सुरागों पर कई टीमें काम कर रही हैं।
टिप्पणियाँ