भारत के दुश्मनों का एक-एक कर नाश हो रहा है। हाल के दिनों में पाकिस्तान में छिपे बैठे कई आतंकियों का अंत हो चुका है। अज्ञात हमलावरों ने भारत पर हमले के लिए दोषी आतंकियों की हत्या कर दी। लेकिन ये हत्याएं किसने की, इसका खुलासा नहीं हो सका है। इसी क्रम में अब पाकिस्तान में लश्कर आतंकी आजम चीमा की पाकिस्तान के फैसलाबाद में मौत हो गई। वह 26/11 हमले का मास्टरमाइंड भी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 70 वर्षीय चीमा आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा की खुफिया शाखा का प्रमुख था। उसकी मौत के बाद पाकिस्तानी के जिहादियों में भय का संचार हो गया है। जानकारी के मुताबिक, लश्कर आतंकी चीमा अपने जीवन के शुरुआती समय में पाकिस्तान के बहावलपुर में अपने बीवी-बच्चों के साथ रहता था। ये वक्त 2000 का दशक था। वह पंजाबी बोलता था। पाकिस्तान में अक्सर उसे अपने बॉडीगार्ड्स के साथ लैंडक्रूजर कार में शान से घूमते देखा गया था। वह बहावलपुर में चल रहे आतंकी शिविरों में इस्लामिक जिहादियों का ब्रेनवाश करने के लिए ISI चीफ जनरल हामिद गुल, ब्रिगेडियर रियाज और कर्नल रफीक को बहावलपुर ले आया था।
इतना ही नहीं चीमा के अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के साथ भी संबंध थे। उसने 2008 में पाकिस्तान के बहावलपुर में लश्कर के कमांडर के तौर पर काम किया था और जकी उर रहमान लखवी का एडवाइजर भी रहा। रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी चीमा को मानचित्र का अच्छा अनुभव था वो भारत के मैप पर आतंकियों को देश के प्रमुख सुरक्षा प्रतिष्ठानों के बारे में बताता था।
एक-एक कर खत्म हो रहे भारत के दुश्मन
गौरतलब है कि बीते एक साल से पाकिस्तान में छिपे बैठे भारत पर हमला करने वाले आतंकियों की हत्याएं हो रही है। हालांकि स्पष्ट नहीं हो रहा है कि ये हत्याएं कौन कर रहा है। लेकिन दिसंबर 2023 में जम्मू कश्मीर में CRPF पर हमले के मास्टरमाइंड अदनान हंजला की किसी ने हत्या कर दी। पाकिस्तान के रावलपिंडी में 20 फरवरी 2023 को हिजबुल मुजाहिद्दीन के शीर्ष कमांडर बशीर अहमद पीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 28 फरवरी 2023 को जम्मू कश्मीर में अल-बद्र नाम के आतंकी संगठन का पूर्व कमांडर खालिद रजा पाकिस्तान के कराची में ढेर हो गया। कश्मीर में आतंकवाद फैलाने वाले सैयद नूर शालोबर किए 4 मार्च 2023 को हत्या कर दी गई। 1 अगस्त 2023 को हाफिज सईद से जुड़ा आतंकवादी सरदार हुसैन अरेन की कराची में हत्या कर दी गई।
भारत में वांछित आतंकवादी अबु कासिम को 8 सितंबर 2023 को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एक मस्जिद के अंदर अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी। पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड और भारत के मोस्टवांटेड आतंकी शाहिद लतीफ की 11 अक्तूबर 2023 को सियालकोट में हत्या कर दी गई। आईएसआई एजेंट मुल्ला बाहौर उर्फ होर्मुज को बलूचिस्तान के केच इलाके में गोली मारकर हत्या करने की खबर भी 11 अक्टूबर को सामने आई। इसके अलावा दाउद मलिक, मोहम्मद सलीम, ख्वाजा शाहिद, अकरम खान, तारिक रहीम, मोहम्मद मुजम्मिल समेत कई आतंकियों की हत्या पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने कर दी।
टिप्पणियाँ