केरल में वायनाड के पूकोडे स्थित सरकारी पशु चिकित्सा महाविद्यालय में कथित तौर पर आत्महत्या करने वाले छात्र सिद्धार्थ के घर पर प्रदेश के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे। उन्होंने प्रदेश की वामपंथी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस और यूनिवर्सिटी कह रही है कि इसमें SFI के लोग शामिल हैं। यहां पर युवाओं को हिंसा के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
राज्यपाल के मुताबिक, एसएफआई के लोग तो महज मोहरा हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास केवल एक यही मामला नहीं है, जब भी कभी युवाओं के खिलाफ कोई भी पुलिस केस होता है तो उसे सॉल्व होने में वर्षों लग जाते हैं। इस बीच ऐसे युवा किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन तक नहीं कर सकते हैं। ऐसे में वो केवल सियासी लोगों पर निर्भर हो जाते हैं। ऐसे लोगों के बारे में सोचने की आवश्यकता है। राज्य के लोगों को ये सोचने की जरूरत है कि हिंसा समाप्त होनी चाहिए। गवर्नर ने सियासी दलों से अपनी रणनीतियों पर फिर से विचार करने का आह्वान किया के वे कैसे इस पर काम करना चाहते हैं। क्योंकि इसके कारण युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। उन्होंने कहा कि एसएफआई का ये कृत्य बहुत ही भयानक है।
#WATCH | Thiruvananthapuram: After the visit to the house of Siddharth, the student who allegedly died by suicide in Govt Veterinary College, Pookode, Wayanad, Kerala Governor Arif Mohammed Khan says, "… I am here to share the grief of the family, especially the mother who is… pic.twitter.com/ef0bo6GZP8
— ANI (@ANI) March 1, 2024
इसे भी पढ़ें: सपा में रामचरितमानस, हनुमानजी, लक्ष्मी जी और सनातन धर्म को गाली दी गई, राम मंदिर के दर्शन से रोका गया: मनोज पांडेय
वहीं कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथाला ने कहा इस हत्या के लिए डायरेक्ट वामपंथी छात्र संगठन एसएफआई को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उसकी हत्या हुई है। कांग्रेस नेता ने इसे मॉब लिंचिंग करार दिया है। उन्होंने ये भी कहा कि कॉलेज के डीन एमके नारायन को इस मामले में सबकुछ पता है।
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि वायनाड के नेदुमानगढ़ के रहने वाले 21 वर्षीय सिद्धार्थ बीवीएससी सेकंड ईयर का छात्र था। 18 फरवरी को हॉस्टल के बाथरूम में उसका शव फांसी पर लटका हुआ पाया गया था। अब आरोप ये लग रहे हैं कि एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने सिद्धार्थ की हत्या की थी।
राहुल गांधी नहीं गए वायनाड
गौरतलब है कि बीते दिनों वायनाड में जंगली हाथी के कुचलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, तब कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी कथित न्याय यात्रा को बीच में ही छोड़कर पीड़ित परिवार से मिलने वायनाड पहुंच गए थे। हालांकि, वो अब तक सिद्धार्थ की मौत के मामले में उसके परिवारजनों को सांत्वना दिलाने नहीं गए।
टिप्पणियाँ