इजरायल हमास युद्ध (Israel Hamas War) के बीच एक बार फिर से इजरायल पर फिलिस्तीनी नागरिकों की हत्या करने का आरोप लगा है। आरोप है की गुरुवार को गाजा में फिलिस्तीनी नागरिक मानवीय सहायता ट्रकों का इंतजार कर रहे थे, उसी दौरान इजरायली सेना ने ताबड़तोड़ हमले कर दिए। इस हमले में 112 लोगों के मरने की खबर है।
गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, ये घटना गुरुवार को घटी। इसको लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल को चेताया है कि इस तरह के एक्शन से युद्धविराम में कठिनाई आ सकती है। इस मामले को लेकर UNSC में गुरुवार की रात को एक आपातकालीन मीटिंग बुलाई गई, जहां व्हाइट हाउस ने मौतों की जांच की बात करते हुए इजरायल को उसके कंट्रोल वाले गाजा में बुनियादी सुरक्षा देने को कहा।
इसे भी पढ़ें: Canada जाकर क्यों ‘गायब’ हो रहीं कंगाल इस्लामी देश की दिवालिया हुई Airlines की एयरहोस्टेस!
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कहना है कि रक्तपात, लड़ाई रोकने के लिए 10 मार्च से शुरू हो रहे रमजान से पहले इजरायली बंधकों को रिहा करने के समझौते को और अधिक कठिन कर देगा। वहीं आतंकी संगठन हमास ने इजरायल को चेताया है कि इस घटना से कतर में चल रही बातचीत खतरे में पड़ सकती है।
गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों का आरोप है कि हताश भीड़ मानवीय ट्रक के पास इकट्ठी थी और इजरायली सैनिकों ने गोलीबारी कर दी। इस हमले में कम से कम 112 की मौत हो गई और 280 घायल हो गए हैं। फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा, “नबुलसी चौराहे पर मानवीय सहायता ट्रकों का इंतजार कर रहे लोगों पर इजरायली सेना द्वारा किया गया एक भयानक नरसंहार था।”
इजरायल ने किया इनकार
इस बीच इजरायल ने इन आऱोपों से साफ इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने भूखे लोगों की भीड़ पर हमला नहीं किया। आईडीएफ के मुताबिक, अधिकांश लोग कुचलने या भागने की कोशिश कर रहे ट्रकों से कुचलकर मारे गए। इजरायली सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि सैनिकों ने केवल एक छोटे समूह पर गोलियां चलाई थीं, जो कि ट्रकों से दूर स्थित एक चौकी को धमकाने गए थे।
अब तक 25000 महिलाओं/बच्चों की मौत
अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के मुताबिक, इजरायल हमास युद्ध में अब तक 25000 महिलाओं और बच्चों की मौत हुई है। हालांकि, इजरायल नागरिकों की रक्षा के लिए काफी कुछ कर सकता है और करना चाहिए। रिपोर्ट के मुताबिक, इस युद्ध में अब तक कुल 30000 से अधिक मौतें हुई हैं। जबकि, 70000 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
टिप्पणियाँ