गांधीनगर । स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेष पटेल ने घोषणा की कि राज्य सरकार देश में पहली बार कैंसर के इलाज के लिए प्रोटोन थेरेपी प्रदान करना शुरू करेगी। सरकारी अस्पतालों में प्रोटोन थेरेपी उपलब्ध कराने के लिए राज्य स्वास्थ्य बजट में 600 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं।
विधानसभा गृह में नई घोषणा करते हुए आरोग्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि गुजरात के आरोग्य बजट में कैंसर की प्रोटोन थेरेपी (Proton Therapy) के लिए 600 करोड आवंटित किए गए हैं जो देश में सर्वप्रथम है कैंसर के दरदिया को यह प्रोटोन थेरेपी सरकारी अस्पतालों में दी जाएगी आरोग्य मंत्री ने कहा कि बाल मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए उच्च जोखिम वाली गर्भवती माताओं को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रसवपूर्व प्रवेश और 7 दिनों के प्रसवोत्तर रहने के लिए ₹15000 का भुगतान किया जाएगा।
उसको लानेवाली आशा वर्कर को प्रति लाभार्थी ₹3000 का भुगतान करने के लिए ₹53 करोड़ आवंटित किए गए है। मरीजों को तुरंत इलाज मिले इसके लिए 35 जिला एवम पेटा जिला अस्पतालों में ट्रॉमा सेंटर सुविधाओं को सुदृढ करने के लिए ₹22.59 करोड़ आवंटित किए गए है।
जनता के हित हेतु निःशुल्क सरकारी परीक्षण की योजना हेतु ₹1 करोड़ आवंटित किए है। आदिवासी क्षेत्रों में 50 मोबाइल दोपहिया बाइक के लिए ₹1.80 करोड़ का आवंटन किया गया है।
आरोग्य मंत्री ने राज्य में लिवर ट्रांसप्लांट की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में 9 अस्पतालों में लिवर ट्रांसप्लांट किए जाते हैं। पिछले दो साल में 382 व्यक्ति का लेवल लिवर ट्रांसप्लांट कराया गया। साल 2022 में 186 और साल 2023 में 196 मिलाकर 382 को लिवर ट्रांसप्लांट किया गया है।
टिप्पणियाँ