गांधीनगर । गुजरात विधानसभा का बजेट सत्र चल रहा है जिसमे गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने कहा है कि प्रदेश की जनता के साथ कोई भी धोखाधड़ी करेगा तो उसे किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा। यदि कोई व्यक्ति राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और भर्तियों के संबंध में शॉर्टकट अपनाकर और फर्जी अधिकारी बनकर धोखाधड़ी करता है, तो सरकार के सभी विभाग सक्रिय और गंभीरता से कार्य करके कानूनी कार्रवाई करते हैं।
जूनागढ़ जिले में फर्जी डीवायएसपी पकड़ा गया था। इस केस में हुई कार्यवाही के बारे में जानकारी देते हुए गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने विधानसभा में कहा कि प्रदेश में जिन फर्जी लोगों ने नागरिकों को ठगने का प्रयास किया है, पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उनके खिलाफ स्वयं मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है। जूनागढ़ में फर्जी डीवायएसपी ठगी करनेवाला शख्स बनकर फैमिली कोर्ट में ड्राइवर की नौकरी करता था। उसने फर्जी आईकार्ड बनाया और मुखबिर के आधार पर सरकार को इसकी जानकारी मिल गई। जिसके बाद पुलिस ने वॉच रखकर इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। इस शख्स के पास से नकदी, कार, सामान जब्त कर खाते से 18 लाख रुपये फ्रीज कर दिए गए हैं।इतना ही नहीं पीड़ितों को बुलाकर उनके बयान लेकर कानूनी कार्रवाई भी की गई है।
पुलिस द्वारा जब्त किये गये माल की वापसी कैसे होगी, इस पूरक प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने कहा कि पुलिस द्वारा जब्त किये गये माल के लिए राज्य सरकार ने ‘तेरा तुझको अर्पण’ कार्यक्रम शुरू किया है। जिसके अनुसार जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर संबंधितों को उनका मुद्दमाल लौटा दिया जाता हैं।
पिछले 3 साल में गुजरात मे से 32,682 नकली नोट पकड़े गए
नकली नोट बाजार में खपाने के लिए अपराधियों के गिरोह सक्रिय हो गये हैं। गुजरात में नकली नोट छापने की घटनाएं बढ़ रही है । हर साल नकली नोट छापने की 10 जितनी घटनाएं सामने आ रही है। पिछले 3 साल में गुजरात में से 32682 नकली नोट बरामद हुए हैं। पिछले 3 साल में गुजरात में नकली नोट छापने की 42 घटनाएं हुई है। विधानसभा में गृह विभाग ने यह जानकारी प्रस्तुत करते हुए कहा कि नकली नोट छापने के आरोप में 134 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अभी और तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। साल 2020-21 में नकली नोट छापने की 11 घटना सामने आई थी। जबकि साल 2021-22 में 17 और साल 2022-23 में 14 घटना पुलिस दफ्तर में दर्ज हुई थी। साल 2021-22 में 14165 नकली नोट पकड़े गए थे। जबकि साल 2022-23 में 18517 नकली नोट पकड़े गए थे। जिसमें ₹2000 की 18387, ₹500 की 14213, ₹200 की 10107, ₹100 की 13406 और ₹50 की 5679 नकली नोट पकड़े गए थे। सबसे ज्यादा 2000 के नकली नोट पाए गए।
Leave a Comment