अब पुलिस के खिलाफ दर्ज हो सकेंगी शिकायत, गुजरात में जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर, जानिए कैसे करेगा काम

Published by
सोनल अनडकट

कर्णावती । अब तक आरोपियों के खिलाफ शिकायतें दर्ज होती थी लेकिन गुजरात सरकार ने ऐसा हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है जिस पर अब पुलिस के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की जाएगी। हाई कोर्ट में दायर की गई सुओमोटो पीआईएल में गुजरात सरकार ने अदालत को यह जानकारी दी।

ओगणज टोलटैक्स के पास कुछ दिन पहले रात्रि के समय में एक पति पत्नी को वाहन की जांच के बहाने रोककर पुलिस ने वसूली की थी। इस घटना में हाईकोर्ट ने स्वयं सुओमोटो पीआईएल दायर की थी। इस पीआईएल की सुनवाई में अदालत में गुजरात सरकार ने जानकारी देते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार सतर्क है और सरकार की तरफ से पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए खास तौर पर हेल्पलाइन नंबर कार्यान्वित किया गया है।

हेल्पलाइन नंबर 14449 अब पूरी तरह से एक्टिवेट हो गया है। अब पुलिस, टीआरबी जवान या अन्य कोई भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी गलत तरीके से किसी भी नागरिक को परेशान करता है तो वह नागरिक 14449 नंबर डायल कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है।

यह नंबर सीधा डीजी ऑफिस में बनाए गए विशेष कंट्रोल रूम में जाएगा। वहां से वह शिकायत जिस शहर के पुलिस कमिश्नर को लागू होती होगी वहां या फिर जिला एसपी को ईमेल के जरिए भेजी जाएगी। इस शिकायत का तुरंत ही समाधान किया जाएगा। इस हेल्पलाइन नंबर का मॉनिटरिंग डीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) द्वारा किया जा रहा है। साथ ही इस नंबर के विज्ञापन रेडियो और टेलीविजन पर प्रसारित किए जाएंगे। इसके अलावा जन जागृति के लिए और भी प्रयास किए जाएंगे।

सरकार ने ज्यादा जानकारी साझा करते हुए कहा कि पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए इस हेल्पलाइन नंबर की जानकारी ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन की तरफ से कोर्ट, पुलिस स्टेशन, एयरपोर्ट, चार रास्ते, एसटी बस स्टैंड समेत सार्वजनिक स्थानों पर इसकी प्रसिद्धि के प्रयास किए जाएंगे।

Share
Leave a Comment

Recent News