गुजरात के कलोल में स्वामीनारायण विश्वमंगल गुरुकुल मेडिकल कॉलेज के नए बिल्डिंग का लोकार्पण केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाहने किया। इस अवसर पर गृहमंत्री ने अन्य 750 करोड़ की लागत के विकास कार्यों की भेंट गुजरात की जनता को दी।
लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि साल 2047 में भारत आने के वीजा पाने के लिए लोगों की कतार लगेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में 10 वर्षों में चिकित्सा सेवाओं को बढ़ाने का काम बहुत तेजी से हुआ है। पिछले सत्तर साल में सात एम्स अस्पताल बने जबकि 10 वर्षों में 23 एम्स अस्पताल बनाए गए। देश में 387 कॉलेजों से लेकर 706 मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं। 51 हजार एमबीबीएस सीटों को बढ़ाकर 1 लाख से ज्यादा किया गया है। लगभग 31 हजार एम.डी., एम.डी. वह हर साल एस डिग्री लेकर निकलते थे।
आज वो सीटें बढ़ाकर 70 हजार कर दी गई हैं। पहले भारतीय नेता जब विदेश जाते थे तो अंग्रेजी में बात करते थे। आज जी-20 जैसे मंच पर हिंदी में भाषण देकर प्रधानमंत्री ने अपनी संस्कृति और भाषा पर प्रकाश डाला है। जब आजादी के 100 साल पूरे होंगे तो भारत के नौ युवा हर क्षेत्र में अग्रणी होंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि जब समाज का प्रयास सरकार के प्रयास के साथ जुड़ जाता है तो विकास की गति दोगुनी हो जाती है। अगले पांच साल में 10 जिलों में मेडिकल कॉलेज शुरू करने की योजना है और इससे 1,500 सीटों की बढ़ोतरी होगी। इससे सुदूर गांवों तक भी तबीबी सेवा आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी। इस सरकार में जिस काम का खातमुहूर्त सरकार करती है उस का लोकार्पण भी यही सरकार करती है, जो इस सरकार का अनुशासन दिखाता है।
टिप्पणियाँ