गुजरात सरकार को एक बार फिर नशे के काले कारोबार को रोकने में बड़ी कामयाबी मिली है। गुजरात एटीएस और एनसीबी ने अरब सागर में पोरबंदर के पास एक ईरानी नाव से 1000 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है। पुलिस ने इस नाव पर सवार पांच तस्करों को भी पकड़ा है।
गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने विधानसभा में कहा था कि गुजरात सरकार ड्रग्स के काले कारोबार के सामने अब अभियान नहीं युद्ध छेड़ेगी और उनकी यह बात फिर एक बार सच हो गई है। 3 दिन पहले ही गिर सोमनाथ पुलिस ने वेरावल के समुद्र किनारे से 350 करोड़ का ड्रग्स जब्त किया था और अब फिर से पोरबंदर के करीब अरबी समुद्र में से 1000 करोड रुपए का 3000 किलो का ड्रग्स जब्त कर लिया गया है।
गुजरात एटीएस को खबर मिली थी कि मंगलवार रात करोड़ों रुपये की ड्रग्स से भरी एक नाव पोरबंदर के समुद्री किनारे से होते हुए दक्षिण भारत की ओर जा रही है। जिसके आधार पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, इंडियन कोस्ट गार्ड और नेवी के अधिकारियों को साथ में रखकर समुद्र में जांच शुरू की गई। समुद्र के बीचों बीच एक बोट नजर आते ही ऑपरेशन शुरू किया गया और बोट को बीच में रोक कर ड्रग्स और पेडलर्स को जब्त कर लिया गया। बोट में 1000 करोड़ की कीमत का ड्रग्स मिला है, जिसमें 2950 किलो चरस, 160 किलो मेंथामेम्फाइन और 25 किलोग्राम मॉर्फिन पाया गया है।
ड्रग्स लेकर आ रहे 5 पेडलर्स को भी दबोच लिया गया है। यह बोट ईरान की होने का खुलासा पुलिस जांच में हुआ है। मंगलवार देर रात को पांच पेडलर्स को पोरबंदर लाकर सलामत जगह पर रखा गया है। इस बारे में सुरक्षा एजेंसी संभवित बुधवार को पत्रकार परिषद कर सकती है।
टिप्पणियाँ