विंध्याचल देवी के मंदिर में सोने का आवरण चढ़ाया जाएगा।इसमें 4 किलो सोना और 40 किलो चांदी का इस्तेमाल किया जाएगा। भदोही जिले के रहने वाले संजय सिंह मुंबई में कारोबार करते हैं। इस काम के लिए उन्होंने मंदिर को चार करोड़ रुपये दान देने की बात कही है। इसके बाद मिर्जापुर जिला प्रशासन मंदिर को सोने से मढ़ने की रणनीति तैयार कर रहा है। यह कार्य तभी किया जा सकता है जब मंदिर में श्रद्धालुओं की आवाजाही न हो।
इसके लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में इस कार्य को शुरू करने की तिथि और समय आदि पर चर्चा की गई। इस बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए। सिटी मजिस्ट्रेट व जिले के अन्य अधिकारियों ने मां विंध्यवासिनी धाम जाकर पैमाइश आदि की। जानकारी के मुताबिक, गर्भगृह की दीवारों पर चार किलोग्राम सोना और करीब 40 किलोग्राम चांदी का इस्तेमाल किया जाएगा।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन का कहना है कि मां के एक भक्त ने मंदिर को स्वर्ण से आच्छादित कराने का प्रस्ताव दिया है। इसको लेकर विंध्य विकास परिषद और श्रद्धालुओं के साथ बैठक की गई है। इस कार्य को एक महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। नाप आदि की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
टिप्पणियाँ