रामनगर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देश पर वन और राजस्व भूमि से अतिक्रमण हटाने का अभियान तेज किया गया है। कॉर्बेट सिटी राम नगर में कोसी नदी बनी अवैध पुछड़ी बस्ती में करीब एक हजार लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है।
प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देशन में रामनगर रेंज के पुछड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण प्रभावित क्षेत्र का ड्रोन सर्वे कार्य किया गया। अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाई हेतु पुछडी के रहमत नगर, बिहारी टप्पर आदि में सर्वेक्षण एवं मुनादी हेतु वन क्षेत्राधिकारी रामनगर जेपी डिमरी व रेंज कर्मियों को निर्देशित किया गया।
जल्द ही अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाएगी
मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि ये अवैध बस्ती है जोकि वन भूमि पर कब्जा करके बना दी गई है। इस भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराना है, यहां कब्जे करने वालों को पूर्व में नोटिस भी दिए जा चुके हैं। हमने जिला प्रशासन को अवगत कराया है। फोर्स की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि फॉरेस्ट के एसडीओ प्रदीप धौलाखंडी, प्रशिक्षु एसडीओ मुदित आर्य रेंज अधिकारी जेपी डिमरी, वन दरोगा मोहन पाण्डे, सोनी शर्मा आदि वन कर्मियों को अतिक्रमण हटाने को योजना पर लगाया गया है।
टिप्पणियाँ