देहरादून। एसएसपी अजय सिंह ने अवैध रूप से पशुओं को काटकर उनके मांस का विक्रय करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं। पिछले दिनों पछुवा देहरादून में गो तस्करों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद देहरादून पुलिस को जो जानकारी मिली है वह चौकाने वाली है।
एसएसपी के मुताबिक देहरादून में कोई स्लाटर हाउस नहीं होने की वजह से यहां बड़े पैमाने पर पशु वध की घटनाएं हो रही हैं, गाय काटने वाले हत्यारे और मांस बेचने वाले तस्कर जिले में सक्रिय हैं, जिनपर अब प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि विशेष अभियान चलाते हुए चार अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। अभियुक्तों के कब्जे से 1 चापड़, 4 कुल्हाड़ी, 4 छुरी (पशु काटने के उपकरण), अवैध पशु मांस तथा मांस बेचकर कमाई नगदी बरामद की गई है। अभियुक्तों के विरुद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। एसएसपी ने कहा कि गौकशी, अवैध पशु कटान/बिक्री जैसे अपराधों को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी अपराधी सलाखों के पीछे जाएंगे।
कोतवाली पटेलनगर
अवैध रूप से पशु कटान में लिप्त 3 अभियुक्तों को पटेलनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 25 फरवरी को कोतवाली पटेलनगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि शिमला बाईपास क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से पशुओं का कटान कर मांस विक्रय किया जा रहा है। सूचना पर पटेलनगर पुलिस द्वारा मेहुवाला क्षेत्र में नया नगर चौक के पास मदरसे की बांयी तरफ एक मीट की दुकान में अवैध रूप से पशुओं का कटान कर रहे 3 अभियुक्तों 1- फुरकान अली पुत्र शेर अली, 2- वसीम पुत्र मो. युसूफ और 3- शाबान पुत्र रमजान को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 1 लोहे का चापड, 1 छुरी, 1 कुल्हाडी तथा 16 किलो भैंस का मांस बरामद हुआ है। अभियुक्तों के विरूद्व थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0- 145/24, धारा 3/11(1) पशु क्रूरता निवारण अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1- फुरकान अली पुत्र शेर अली, निवासी नयानगर, मेहूवाला माफी, उम्र 40 वर्ष
2- वसीम पुत्र मो0 युसूफ, निवासी गांव बढापुर, तहसील नगीना, जिला बिजनौर, उम्र 30 वर्ष, हाल निवासी कारगी शांति विहार, विजिलेंस ऑफिस के पास, देहरादून
3- शाबान पुत्र रमजान, निवासी गांव तेलीवाला, तहसील डोईवाल, जिला देहरादून, उम्र 29 वर्ष, हाल निवासी शांति विहार, निकट विजलेंस ऑफिस कारगी, थाना पटेलनगर, देहरादून।
थाना सहसपुर
4 अभियुक्तों को अवैध रूप से पशु कटान करते हुए सहसपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सहसपुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम रामपुर में पशुओं का अवैध कटान कर बिना लाइसेंस मांस विक्रय करने के संबंध में प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए 25 फरवरी को प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पशुओं का अवैध रूप से कटान कर रहे 4 अभियुक्तगणों को रामपुर गांव में अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों के पास से पशु काटने के इस्तेमाल किए जाने वाले 3 कुल्हाड़ी, 3 छुरी, 160 kg भैंस का मांस व 17,770/- रुपए (अवैध रूप से मीट बेचकर अर्जित धनराशि) बरामद किए गए, जिसके आधार पर अभियुक्त गण के विरुद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत 3 अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किये गए हैं।
गिरफ्तार आरोपी
1- कोसीन पुत्र तासीन निवासी रामपुर कला थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष
2- असलम पुत्र इकराम निवासी खुजनावर थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर उम्र 34 वर्ष
3- आरिफ पुत्र मतलूब निवासी रामपुर कला थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष
4- साहिब पुत्र फारूख निवासी रामपुर कला थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष।
टिप्पणियाँ