पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वां प्रांत के मानशेरा जिले के बालाकोट में 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना ने एयरस्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। यह भारत के साथ लगी नियंत्रण रेखा से करीब 231 किलोमीटर दूर है। इन हमलों में करीब 300 आतंकियों के मारे जाने की खबरें थीं।
भारत की तरफ से यह एयरस्ट्राइक 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के 30 जवानों पर हुए आत्मघाती हमले का बदला लेते हुए की गई थी। इस घटना के 12 दिनों बाद 26 फरवरी को तड़के तीन बजकर 30 मिनट पर भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 विमानों ने नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान के पूर्वोत्तर इलाके खैबर पख्तूनख्वाह के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैम्पों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी।
आज के दिन हुईं अन्य अहम घटनाएंः
1994 – उत्तरी कोरिया अपने परमाणु संयंत्रों को अंतरराष्ट्रीय निरीक्षण के लिए खोलने पर सहमत।
1995 – कॉपीराइट मुद्दे पर अमेरिका एवं चीन के बीच समझौता।
1999 – पांच ग्रैमी अवार्ड जीतकर रैप गायिका लॉरिन हिल ने नया रिकार्ड बनाया।
2002 – अफगानिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री हामिद करजई भारत की दो दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुँचे।
2004 – मैसेडोनिया के राष्ट्रपति बेरिस ट्रेज कोवस्की की विमान दुर्घटना में मृत्यु।
2006 – परमाणु परिशोधन पर ईरान और रूस में समझौता।
2007 – नेपाल सरकार द्वारा नरेश की सम्पत्ति के राष्ट्रीयकरण की घोषणा।
2008- तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने वर्ष 2008-09 का रेल बजट संसद में पेश किया।
टिप्पणियाँ