बरेली। इस्लाम में तीन तलाक और हलाला जैसी बुराइयों से परेशान होकर मुस्लिम युवतियां लगातार घर वापसी कर रही हैं। बरेली में एक और मुस्लिम युवती सोनम सिद्दीकी ने सनातन धर्म ग्रहण कर लिया है और लक्ष्मी बनकर अपने दोस्त विष्णु के साथ विवाह के पवित्र बंधन में बंध गई है। सोनम से लक्ष्मी बनी युवती ने प्रभु श्रीराम को अपना आराध्य बताते हुए सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें वायरल की हैं।
मुस्लिम परिवार में पली बढ़ी सोनम से लक्ष्मी बनी युवती बरेली में देवरिनया इलाके की रहने वाली हैं। उनके जीवन साथी बने विष्णु मौर्या इसी इलाके के गांव गिरधरपुर के रहने वाले हैं। विष्णु मौर्य ने मीडिया को बताया कि कस्बे में वह कीटनाशक दवा की दुकान चलाते हैं। करीब 12 साल पहले सोनम सिद्दीकी से सोशल मीडिया के जरिए उसके संपर्क में आई थी। इसके बाद उनकी बातचीत शुरू हो गई। दोस्ती का सिलसिला लंबा चला। दोनों एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करते थे और अच्छे दोस्त की तरह अपना दुख-सुख बांटते थे। वर्षों पुरानी दोस्ती को दोनों ने विवाह के बंधन में बदलने की ठानी और वैदिक रीति रिवाज से बरेली के एक मंदिर में विवाह रचा लिया है।
लक्ष्मी बनकर विष्णु से शादी करने वाली कल की सोनम ने बातचीत में कहा कि उसे हमेशा तीन तलाक और हलाला का डर सताता था। प्रभु श्रीराम में उनकी शुरू से आस्था रही है। परिवार से छिपकर वह मंदिर भी जाती थी। सनातन धर्म ग्रहण करने के बाद उनके दिल से तीन तलाक और हलाला का डर खत्म हो गया है। युवती ने अपने कट्टरपंथी परिवार से खतरा बताया है। साथ ही उसने कहा है कि जल्द ही वह अपने जीवनसाथी विष्णु के साथ श्री अयोध्या धाम जाकर भगवान रामलला के दर्शन करेंगी। विष्णु और लक्ष्मी की शादी के फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
टिप्पणियाँ