प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका में सदियों पहले समुद्र की गहराइयों में छिपी सुवर्ण द्वारिका नगरी देखने का रोमांचक अनुभव लिया। प्रधानमंत्री ने इस अलौकिक अनुभव को एक्स पर साझा करते हुए लिखा है कि सुवर्ण नगरी को देखकर वह दिव्यता का अनुभव कर रहे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के लिए गुजरात के दौरे पर हैं। उनकी यात्रा के दूसरे दिन सुबह उन्होंने द्वारिका में भगवान द्वारकाधीश की पूजा की और सिग्नेचर ब्रिज का लोकार्पण किया। इस लोकार्पण कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री अचानक ही द्वारिकाधीश मंदिर के पास बने पंचकुई बीच पर पहुंचे। सुदामा ब्रिज पर से होते हुए पंचकुई पहुंचे प्रधानमंत्री खास भगवा वस्त्र पहनकर और अपनी कमर पर मोरपिन्छ लगाएं समुद्र के गहरे पानी में उतरे।
स्कूबा डाइविंग के दौरान प्रधानमंत्री ने सदियों पहले समंदर में समाई भगवान कृष्ण की स्वर्ण द्वारिका नगरी को देखने का रोमांचित अनुभव लिया। उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि “समुद्र में डूबी हुई द्वारका नगरी में प्रार्थना करते वक्त में दिव्यता का अनुभव कर रहा था। में आध्यात्मिक वैभव और शाश्वत भक्ति के एक प्राचीन युग से जुड़ाव महसूस कर रहा था। भगवान श्री कृष्ण हम सभी को आशीर्वाद दें।”सुवर्णा द्वारका नगरी देखने के लिए स्कूबा डाइविंग करने का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित नहीं था लेकिन प्रधानमंत्री ने अचानक ही यह कार्यक्रम बनाया।
टिप्पणियाँ