वेरावल बंदरगाह से जब्त किये गए 350 करोड़ के ड्रग्स के मामले में अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन सामने आए हैं। यह ड्रग्स ओमान से फिशिंग बोट में वेरावल बंदरगाह तक लाया गया लेकिन वादे के मुताबिक हैंडलर ने बोट के टांडेल को 50000 नकद नहीं दिए और टांडेल ने सारे राज खोल दिए। जिसकी वजह से पुलिस सिर्फ 30 मिनट में 350 करोड़ के ड्रग्स तक पहुंच गई।
सोमनाथ पुलिस ने शुक्रवार देर रात को वेरावल बंदरगाह पर से 350 करोड़ के ड्रग्स के साथ 10 शख्स को गिरफ्तार किया था। इस पूरे मामले में पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि 350 करोड़ का ड्रग्स ओमान से लाया गया था। पुलिस जांच में सामने आया है की वेरावल के धर्मेन बुद्धिलाल कश्यप नाम के टांडेल को ओमान के समुद्री विस्तार में मिले हुए एक अनजान शख्स ने 1700 किलो मछली और 50000 रूपए नकद देने की लालच देकर दो पार्सल गुजरात के समुद्र किनारे तक ले जाने को कहा था। इन दोनों पार्सल में 350 करोड़ का ड्रग्स होने की बात से टांडेल अंजान था और यह दोनों पार्सल वह वेरावल बंदरगाह तक ले आया।
जिसमें से 25 किलो का एक पार्सल राजकोट हैंडलर को उसने भेज भी दिया था लेकिन वादे के मुताबिक हैंडलर ने 50 हजार नकद नहीं दिए जिसकी वजह से टांडेल और हैंडलर के बीच बहस हुई। बहस के बावजूद भी नकद ना मिलने पर टांडेल धर्मेंन बुद्धिलाल कश्यप ने सारा भांडा फोड़ दिया। इस पूरी घटना के बारे में गिर सोमनाथ के एसपी मनोहर सिंह जडेजा को खबर मिलते ही उन्होंने चार टीम बनाकर तुरंत वेरावल बंदरगाह की ओर रवाना हुए और 350 करोड़ का ड्रग्स जब्त किया। हैंडलर इंटरनेशनल कॉल के जरिए टांडेल धर्मेन को सूचना दे रहा था। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है कि वास्तव में यह कॉल कहां से आ रहे थे और यह नेटवर्क कौन ऑपरेट कर रहा है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि यह 350 करोड़ का हेरोइन जामनगर के जोड़िया के रहने वाले इशाक उर्फ मामू ने मंगाया था। ओमान के समुद्री विस्तार में टांडेल धर्मेंन को हेरोइन का पार्सल देनेवाला मुर्तजा पाकिस्तान का रहने वाला है और फिलहाल ईरान में फिशिंग का व्यवसाय कर रहा है। धर्मेंन के पास से मिला हुआ सेटेलाइट फोन मुर्तजा ने उसे दिया था। यह भी खुलासा हुआ है की मुर्तजा के मलिक का नाम अरबाब है। अरबाब ने पार्सल वेरावल बंदरगाह पहुंचने के बाद आगे कहां पर पहुचाना है इसके लिए धर्मेंन को व्हाट्सएप कॉल किए थे। लेकिन जब तक ₹50000 नकद ना मिल जाए तब तक वह पार्सल कार में रखने से धर्मेंन ने इनकार कर दिया और पूरा राज खोल दिया।
ड्रग्स केस में 7 के सामने शिकायत दर्ज, 3 को 13 दिन का रिमांड मिला
350 करोड़ के हेरोइन के केस में SOG ने आसिफ उर्फ कारा जुसब समा, अरबाज अनवर पमा और टांडेल धर्मेंन बुद्धिलाल कश्यप को14 दिन के रिमांड की मांग के साथ वेरावल कोर्ट में पेश किया था। जिसके चलते कोर्ट ने तीनों के 13 दिन के रिमांड मंजूर किए हैं। इसके अलावा पुलिसने हैरोइन मंगवानेवाला इशाक हुसैन उर्फ राव उर्फ मारा, हेरोइन देनेवाला मुर्तजा, उसका मालिक अरबाब और राजकोट के अंजान शख्स के समेत 7 लोगों के सामने शिकायत दायर की है।
टिप्पणियाँ