पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में टीएमसी नेता शेख शाहजहां द्वारा हिन्दू महिलाओं के साथ किए गए अत्याचार पर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अब ममता बनर्जी को ‘दीदी’ कहना बंद करें वह अब मौसी बन गई हैं। मैंने उन्हें विधानसभा चुनाव के दौरान नंदीग्राम में हराया था। उन्होंने मेरे खिलाफ 42 मामले दर्ज कराए। वह एक क्रूर महिला हैं।
सुवेंदु अधिकारी दिल्ली के दौरे पर हैं। यहीं उन्होंने ये बातें कहीं। अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी को शेख शाहजहां कंट्रोल करते हैं। शेख शाहजहां ममता बनर्जी के बड़े वोट बैंक को अपने पास रखते हैं इसीलिए वो उसके खिलाफ कभी कार्रवाई नहीं करेंगी। क्योंकि अगर कभी ममता बनर्जी ने शेख शाहजहां को गिरफ्तार किया तो वो बशीरहाट से चुनाव हार जाएंगी। अब 6 मार्च को सीजेआई के सामने इस मामले में सुनवाई है और उम्मीद इस बात की है कि वहां से इस मामले को सीबीआई को दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा: मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया, अब तक 78 गिरफ्तार
धारा 144 केवल भाजपा को रोकने के लिए
भाजपा नेता ने संदेशखाली में ममता सरकार द्वारा लगाई गई धारा-144 को दिखावा करार देते हुए कहा कि ये केवल भाजपा के नेताओं को संदेशखाली पहुंचने से रोकने के लिए है। ये पूरी तरह से अवैध और राजनीति से प्रेरित है। धारा 144 लगाकर टीएमसी राज्य की स्थितियों को छुपाने की कोशिशें कर रही है। उन्होंने संदेशखाली के मुख्य विलेन शेख शाहजहां के खिलाफ कड़ी-से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि उसे फांसी की सजा होनी चाहिए। उसके खिलाफ सीबीआई और एनआईए से जांच करवानी चाहिए।
सुवेंदु अधिकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में प्रवर्तन निदेशालय समेत दूसरी एजेंसियों को काम करने की आजादी है, जिसके कारण ही आज संदेशखाली की घटना दुनिया के सामने आ चुकी है।
गौरतलब है कि संदेशखाली में महिलाओं के साथ अत्याचार का मुख्य आरोपी शेख शाहजहां ही है, जो फिलहाल गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा है। जबकि, उसके गुर्गे शिव प्रसाद हाजरा और उत्तम सरदार को पुलिस गैंगरेप, मारपीट, जमीनों पर अवैध कब्जे के मामले में पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
टिप्पणियाँ