हल्द्वानी। आठ फरवरी को हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा मामले में मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक की दिल्ली से गिरफ्तारी के बाद उसे हल्द्वानी की अदालत में देर रात पेश करके जेल भेज दिया गया। एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने बताया कि आरोपी अब्दुल मलिक को दिल्ली से हल्द्वानी लाकर प्रारंभिक पूछताछ के बाद अदालत में पेश करके जेल भेजा गया।
उन्होंने बताया कि आरोपी मलिक से अभी और पूछताछ की जानी है, इसलिए अदालत में रिमांड के लिए अर्जी दी गई थी। अदालत ने दस दिन की रिमांड मंजूर कर ली है। एसएसपी ने बताया कि अब्दुल मलिक के दोनों बेटों की भी जांच-पड़ताल की जा रही है। इनकी संपत्तियों का भी ब्योरा एकत्र किया जा रहा है। ये भी देखा जा रहा है कि हल्द्वानी हिंसा के पीछे और किसी का हाथ तो नहीं है।
उल्लेखनीय है हल्द्वानी हिंसा मामले में अबतक 78 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने अब्दुल मलिक की पूरी क्राइम हिस्ट्री निकाल ली है। मलिक की पत्नी साफिया के खिलाफ भी पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।
टिप्पणियाँ