प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (रविवार) गुजरात में स्थित ओखा की मुख्य भूमि और बेट द्वारका को जोड़ने वाले देश के सबसे लंबे केवल ब्रिज ‘सुदर्शन सेतु’ का उद्घाटन किया। करीब 2.32 किलोमीटर इस पुल की लंबाई है। इस पुल को बनाने में करीब 980 करोड़ रुपए की लागत आई है। अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी द्वारकाधीश मंदिर में भगवान द्वारकाधीश का दर्शन करने भी जाएंगे।
https://twitter.com/ANI/status/1761590565966106949
अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्य को 52,250 करोड़ रुपए की कुल परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें से स्वास्थ्य, सड़क, रेल, ऊर्जा, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, पर्यटन जैसे कई क्षेत्र शामिल हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री आज राजकोट, बठिंडा, रायबरेली, कल्याणी और मंगलागिरी एम्स को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी नई मुंद्रा-पानीपत पाइपलाइन परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। वह राजकोट-ओखा, राजकोट-जेतलसर-सोमनाथ और जेतलसर-वांसजालिया रेल विद्युतीकरण परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
शुरू हो रही 1000 वर्षों की नई यात्रा
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश की युवा शक्ति का पूरा लाभ उठाने के लिए भारत सरकार ने ‘मेरा युवा भारत’ नाम से एक संगठन बनाया है। इस संगठन के जरिए विकसित भारत के सपने को साकार करने में सही उपयोग युवाओं का किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि बीते तीन माह के अंदर ही इस संगठन में करीब-करीब डेढ़ करोड़ लोग जुड़ चुके हैं। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री कहते हैं कि उस दौरान मैंने ये कहा था कि अब भारत के 1000 सालों की नई यात्रा का सफर शुरू हो चुका है।
आजादी के अमृतकाल में उस नई यात्रा की आहट देखी जा सकती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम इस यात्रा के जरिए व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण में सफल होंगे। अमृत काल में ‘विकसित भारत’ बनाने की जिम्मेदारी युवाओं की है। वहीं हमारे राष्ट्र के भविष्य हैं। ये बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘वर्ल्ड गायत्री परिवार’ द्वारा आयोजित अश्वमेध यज्ञ को संबोधित करते हुए कही।
टिप्पणियाँ