संदेशखाली पहुंचे राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम (फोटो साभार: एएनआई)
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हिन्दू महिलाओं के साथ टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के खास नेता शेख शाहजहां और उसके सहयोगियों पर हिन्दू महिलाओं का यौन शोषण और उनका गैंगरेप करने का आरोप है। इस बर्बरता के मामले में पीड़ितों से मिलने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आय़ोग की एक टीम उत्तर 24 परगना के धमाखाली पहुंची है। ये संदेशखाली में उनकी यात्रा का दूसरा दिन है।
गौरतलब है कि पीडीएस घोटाले के आऱोपी शेख शाहजहां ने संदेशखाली में अत्याचार की सभी सीमाओं को लांघ दिया था। आरोप है कि वहां उसने कई हिन्दू महिलाओं के साथ बर्बरता की। शेख शाहजहां और उसके गुर्गे शिव प्रसाद हाजरा और उत्तम सरदार ने कई हिन्दू महिलाओं के साथ गैंगरेप किया। बताया जाता है कि शेख शाहजहां का खौफ ऐसा है कि वो जिस दरवाजे के सामने खड़ा हो जाता था उस घर से लड़िकियों को उठा लिया जाता था। बाद में इस माह की शुरुआत में पीड़ितों ने अपनी आवाज उठाई तो राजनीतिक दलों ने इसे आगे बढ़ाया। तब जाकर अब शेख शाहजहां के अत्याचारों की परतें खुल रही हैं।
इसे भी पढ़ें: Sandeshkhali के शैतान शेख शाहजहां के खिलाफ 6 दिन में 700 केस, ज्यादतर यौन शोषण और जमीनों पर कब्जे की शिकायतें
संदेशखाली में महिलाओं के साथ बर्बरता के बाद अब जब प्रशासन सख्त होने लगा है तो उसके सताए सभी पीड़ित न्याय की आस में अब खुलकर सामने आने लगे हैं। बीते 6 दिन में शेख शाहजहां के खिलाफ 700 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 6 दिनों में संदेशखाली के ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर के पास जितनी भी शिकायतें पीड़ितों ने की हैं, उनमें से अधिकतर जमीनों पर जबरन कब्जा करने और महिलाओं के साथ रेप और यौन शोषण जैसी शिकायतें हैं। बताया जाता है कि संदेशखाली के मुद्दे पर मुख्य विपक्षी भाजपा ने जमकर दबाव बनाने की कोशिशें की हैं, जिसका असर ये हुआ है कि मजबूरन 6 दिन पहले ममता सरकार को पीड़ितों की शिकायतों को दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करनी पड़ी।
वहीं दूसरी तरफ पीडीएस घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम भी शेख शाहजहां के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं शेख शाहजहां गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा है। हालांकि, संदेशखाली में महिलाओं से बर्बरता के मामले में उसके गुर्गे गिरफ्तार हो चुके हैं।
Leave a Comment