कोलकाता । संदेशखाली मामले के मुख्य आरोपित शेख शाहजहां की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान उसके लिए कोर्ट में खड़े हुए अधिवक्ता ने कहा कि फिलहाल शैतान का वकील बनकर खड़े हैं। दूसरी ओर ईडी ने शाहजहां की जमानत याचिका का विरोध किया है। ईडी ने कोर्ट को बताया कि शाहजहां शेख बहुत ”शक्तिशाली” व्यक्ति हैं।
संदेशखाली के तृणमूल नेता की अग्रिम जमानत का विरोध करते हुए ईडी ने अदालत से कहा, ”वह इतने शक्तिशाली हैं कि एक बार में 15 मिनट में तीन हजार लोगों को इकट्ठा कर सकते हैं।” ईडी के आरोप पर पलटवार करते हुए शाहजहां के वकील ने दलील दी, ”शाहजहां एक शैतान है। बहुत से लोग अभी यही मानते हैं। मैं शैतान का वकील हूं। हालांकि उन्होंने कहा कि शाहजहां को जमानत दे दी जाए। वह हर तरह से जांच में सहयोग करेगा। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फिलहाल अग्रिम जमानत से इनकार किया है।
यह भी पढ़े- संदेशखाली में पुलिस का अत्याचार : फिर सड़कों पर उतरीं महिलाओं को घसीटा, पैरों पर गाड़ी चढाई
सौजन्य- सिंडिकेट फीड
टिप्पणियाँ