गांधीनगर । लोकसभा चुनाव करीब आते ही पक्ष बदलने का मौसम भी खिल गया है। गुजरात में पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस के सीनियर नेता भाजपा का दामन थाम रहे हैं। ऐसे में सूरत कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारी भाजपा से जुड़ गए है।
गुजरात में जनाधार खो चुकी कांग्रेस हाल ही में राज्यसभा की दो सीटें भी गंवा चुकी है। ऐसे में सूरत में और दो पूर्व पदाधिकारी भाजपा में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारी सुनील पटेल और निकेत पटेल अपने 200 समर्थकों के साथ गांधीनगर में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल के हाथों केसरिया कर भाजपा से जुड़ गए। केसरिया करते हुए निकेत पटेल ने कहा कि राम मंदिर के मामले में कांग्रेस अपना स्टैंड क्लियर नहीं कर पाई। चाहे वह राम मंदिर के निर्माण की बात हो या प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव हो, किसी भी बात पर कांग्रेस अपना रूख स्पष्ट नहीं कर पाई इस बात का दुख है। कांग्रेस में अभी भी गुटबाजी कायम है इसलिए हम काफी समय से व्यथित थे और आखिरकार अपने समर्थकों के साथ भाजपा से जुड़ने का हमने निर्णय किया।
कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारीयो का भाजपा में स्वागत करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटील ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा से प्रेरित होकर दूसरे पक्ष के कार्यकर्ता भी भाजपा से जुड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी जो बोलते हैं उनमें देशवासियों को विश्वास है। पहले देश में परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति चलती थी लेकिन अब विकास की राजनीति स्थापित हुई है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को ज्यादा मजबूत करने की दिशा में हम सब साथ मिलकर काम करें।
टिप्पणियाँ