बरेली। यूपी के बरेली शहर में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने नशीली दवाओं का जखीरा पकड़ा है। मुन्ने अंसारी नाम का व्यक्ति मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे का कारोबार कर रखा था। उसके गोदाम से एक ट्रक से ज्यादा प्रतिबंधित दवाएं बरामद होने से सनसनी फैल गई है। अफसरों की टीम मुन्ने अंसारी से पूछताछ में जुटी हैं।
पुलिस के अनुसार, मेडिकल स्टोर की नाम पर प्रतिबंधित नशीली दवाओं का कारोबार कर रहा मुन्ने अंसारी के बारे में लंबे समय से एएनटीएफ को सूचनाएं मिल रही थीं। टास्क फोर्स ने रात में मुन्ने अंसारी के ठिकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में फेंसेडिल व कोरेक्स समेत खांसी तमाम सीरप और अन्य नशीली दवाओं, नशे के इंजेक्शन बरामद कर लिए। अफसरों ने बताया कि मुन्ने अंसारी किराए के एक मकान में चोरी छिपे गोदाम बना रखा था, जिसमें नशीली दवाओं का स्टाक किया जाता था। सीओ एएनटीएफ प्रतिमा सिंह और टीम प्रभारी विकास यादव मुन्ने के मेडिकल स्टोर पर भी छापेमारी की, जहां से प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई हैं।
शहर से सटे महेशपुर में बने गोदाम पर छापेमारी में नशीली दवाओं का जखीरा पकड़ा गया है। औषधि प्रशासन विभाग की टीम भी टास्क फोर्स के साथ कार्रवाई में जुटी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मुन्ने अंसारी के मेडिकल स्टोर पर हर वक्त नशे के आदी लोग मंडराते देखे जाते थे, जिनको वह नशीली दवाएं और इंजेक्शन बेचता था। मुन्ने अंसारी के भाई के मेडिकल स्टोर पर भी छापेमारी की खबर है। सीओ प्रतिमा सिंह ने मीडिया को बताया कि मुन्ने अंसारी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
टिप्पणियाँ